अगर आप एक कार मालिक है तो आपको पता होगा की सर्दी के मौसम में कार का माइलेज कम हो जाता है। कितनी भी महंगी कार हो लेकिन सर्दी में कही ना कही माइलेज थोडा कम हो ही जाता है। लेकिन क्या आपको पता है ऐसा क्यों होता है। इसके पीछे कुछ कारण है जो हम आपको बताने वाले है। आइये तो जान लेते है की सर्दी के मौसम में कार का माइलेज क्यों कम हो जाता है।
इंजन का ठंडा होना
ठडं के मौसम में इंजन को गर्म होने में समय लगता है। ऐसे में इंजन गर्म होने में काफी सारा फ्यूल यूज हो जाता है। जब गर्म होता है तब गाडी सही से वर्क करती है। लेकिन गर्म होने में समय लगने की वजह से इसका असर कही ना कही कार की माइलेज पर पड़ता है।
इंजन ऑयल का गाड़ा होना
अन्य मौसम की तुलना में ठंड के मौसम में इंजन ऑयल गाड़ा हो जाता है। इस वजह से कार के स्पेरपार्ट की ओयलिंग सही से नही हो पाती है या फिर ओयलिंग होने में ज्यादा घर्षण होता है। इस वजह से भी ठंडी के मौसम में कार की माइलेज कम हो जाती है।
टायर प्रेशर का कम होना
ऐसा माना जाता है की ठंडी के मौसम में टायर की हवा का दबाव ज्यादा बढ़ जाता है। कम हवा वाले टायर स्पीड के साथ नही चल पाते है। इस वजह से इसका असर कही ना कही कार की माइलेज पर पड़ता है।
सर्दी में माइलेज बढाने के उपाय
सर्दी में कार की माइलेज बढाने के लिए आप कार को चालू करके इंजन को थोडा गर्म करे। इसके बाद गाडी चलाए। इसके अलावा समय समय पर टायर प्रेशर चेक करे। अगर टायर में हवा कम है तो सही कर ले। ठंडी में इंजन ऑयल गाड़ा हो जाता है इसलिए गाड़े इंजन ऑयल को निकाल के नया इंजन ऑयल डलवा दे। इन छोटी छोटी बातों को ध्यान में रखकर आप सर्दी में कार की माइलेज थोडा बढ़ा सकते है।