Maruti Suzuki: 2023 ऑटो एक्सपो में एक से बढ़कर एक शानदार और जबरदस्त फीचर्स वाली गाड़ियां शो केस की गई जो लोगों का आकर्षित केंद्र बनी. जहां एक और महंगी महंगी गाड़ियां लॉन्च हो रहीं है तो वहीं दूसरी तरफ इस मॉडर्न और टेक्नोलॉजी से भरे जमाने के हर कोई अपनी खुद की गाड़ी लेना का सपना देख रहा है.
अगर आप भी नई गाड़ी लेने का प्लान बना रहे है लेकिन महंगाई के कारण आप उस गाड़ी को खरीदने का प्लान बनाते बनाते रह जाते है तो अब आपको टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि अब आप बहुत ही आराम से मारुति सुजुकी की नई गाड़ियां रेंट पर ले सकते है.
जी हां दोस्तों, जानी मानी और बड़ी कार निर्माता कंपनी अब अपनी कुछ मारुति सुजुकी के मॉडल लीज पर देने का प्लान कर रही है, जिसके तहत आप मारुति सुजुकी की इन गाड़ियों का Subscribtion लेकर इसको रेंट पर खरीद सकते है.
आपको बता दें, मिली जानकारी के अनुसार Maruti Suzuki अपनी 11 गाड़ियों को रेंट पर देगी. इस रेंट वाले प्लान का तरीका मारुति सुजुकी और SMAS दोनों पार्टनरशिप में करेंगे.
केवल 12999 में रेंट पर घर लाएं Maruti Suzuki
एक रिपोर्ट के मुताबिक, मारुति सुजुकी ने अपना एक प्लान जो की 12999 रूपये का है, इसे Subscribtion Plan में डाला है. इस प्लान के तहत आप मारुति सुजुकी कार लीज पर खरीद सकते है. अगर लीज पर लेने वाले को कार परमानेंट खरीदनी है तो भी आप इसकी बाकी की पेमेंट आसान किस्तों में चुका सकते है. आइए आपको बताते है वो कौनसी 11 मारुति सुजुकी की गाड़ियां है जिन्हें कंपनी रेंट पर देगी.
ये कार मिलेंगी अब लीज पर
• Maruti Suzuki Swift
• Maruti Suzuki Celerio
• Maruti Suzuki Dzire
• Maruti Suzuki Ignis
• Maruti Suzuki Baleno
• Maruti Suzuki Ertiga
• Maruti Suzuki Breeza
• Maruti XL6
• Maruti Suzuki Ciaz
• Maruti Suzuki Grand Vatira
• Maruti Suzuki WagonR
ये सभी वो गाड़ियां है जो मारुति सुजुकी द्वारा ग्राहकों को लीज पर दी जा रहीं है. अगर आपके पास भी है कम बजट तो ये मौका है अच्छा लीज पर बहुत कम दाम में घर ले आएं नई Maruti Suzuki कार.