ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड (GEML) के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ब्रांड एम्पीयर (Ampere) ने एक नया और किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है – रीओ 80 (Reo 80)। इसकी सबसे खास बात ये है कि इसकी एक्स-शोरूम कीमत सिर्फ ₹59,900 है। कंपनी ने इस नए मॉडल को उन लोगों के लिए उतारा है जो एक एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक स्कूटर ढूंढ रहे हैं और अच्छी बात ये है कि इसे चलाने के लिए आपको किसी लाइसेंस या रजिस्ट्रेशन की भी जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटे से कम है।
एम्पीयर रीओ 80 में आपको कलर LCD डिस्प्ले, लेटेस्ट LFP बैटरी टेक्नोलॉजी, सेफ्टी के लिए फ्रंट डिस्क ब्रेक और सुविधाजनक कीलेस स्टार्ट फंक्शनैलिटी जैसे फीचर्स मिलते हैं। ये स्कूटर एक बार फुल चार्ज करने पर 80 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है, जो शहर में रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए काफी अच्छा है। ये व्हीकल रेड, ब्लू और व्हाइट कलर ऑप्शंस में एलॉय व्हील्स के साथ उपलब्ध है।
कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि इसकी डिलीवरी पूरे भारत में इसी महीने (अप्रैल 2025) से शुरू हो जाएगी। ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के कार्यकारी निदेशक और सीईओ के विजय कुमार ने कहा कि ये लॉन्च कंपनी के उस विजन के तहत है, जिसके तहत वो पूरे भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को और भी आसान और सस्ता बनाना चाहते हैं।
Best Electric Scooter
भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर का बाजार लगातार बढ़ रहा है, क्योंकि लोग पेट्रोल की बढ़ती कीमतों और पर्यावरण की चिंता के चलते अब पारंपरिक गाड़ियों के मुकाबले किफायती विकल्प तलाश रहे हैं। रीओ 80 जैसे कम स्पीड वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर खासकर उन लोगों के बीच में पॉपुलर हो रहे हैं जो पहली बार स्कूटर चला रहे हैं, स्टूडेंट्स हैं या फिर बुजुर्ग हैं और उन्हें शहर में कम दूरी के लिए स्कूटर चाहिए।
ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने पिछले कुछ महीनों में अच्छी ग्रोथ दिखाई है। मार्च 2025 में कंपनी ने 6,000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बेचे हैं, जो कि वाहन डेटा के अनुसार महीने-दर-महीने 52% की बढ़ोतरी है। GEML की पैरेंट कंपनी ग्रीव्स कॉटन लिमिटेड भी अब अपने पुराने इंजीनियरिंग बिजनेस से हटकर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के सेक्टर में आगे बढ़ रही है। 165 साल पुरानी ये कंपनी कभी सिंगल-सिलेंडर डीजल इंजन बनाती थी, लेकिन अब ये मल्टी-प्रोडक्ट मोबिलिटी सॉल्यूशन प्रोवाइडर बन गई है।