नई दिल्ली। बॉलीवुड के दंबग सलमान खान (Salman Khan) की हर एक फिल्मों सुपरहिट साबित होती हैं। जिसके चलते हर प्रोड्यूसर उन्हे अपनी फिल्मों में लेना पसंद करता है। और सलमान को मनमाफिक फीस भी देता है। आज सलमान अपनी शानदार फिल्मों के चलते ही करोड़ों रूपए एक फिल्म पर कमा रहे है। लेकिन कुछ फिल्में उनके लिए बड़ीही दुखदाई साबित हुई है।
सलमान ऐसे स्टार्स है जिनके साथ काम करने के लिये हर बड़ा स्टार्स तरसता है। क्योकि सलमान ने अपनी हर फिल्मों से सफलता ही हासिल की है। बीत कुछ समय से वो अपनी मच अवेटेड फिल्म ‘टाइगर 3’ को लेकर चर्चा में हैं। अब तक सलमान कई स्टार्स के साथ स्क्रिन शेयर कर चुके हैं। लेकिन कुछ ऐसे एक्टर्स भी हैं, जिनके साथ सलमान को काम करना भारी पड़ा है। क्योकि फिल्म में सलमान के होते हुए भी वो फिल्में फ्लॉप हो गईं।
बीते दिनों सलमान खान फिल्म ‘पठान’ में शाहरुख खान के साथ का करते नजर आए थे। फिल्म काफी सुपरहिट साबित हुई। इस फिल्म की कामयाबी कापूरा श्रेय भी सलमान के हाथ लगा। बैसे भी इस जोड़ी ने पर्दे पर अक्सर धमाल ही मचाया है
सलमान खान (Salman Khan) ने अपने करियर में अब तक कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. शुरुआती दौर में ही उन्होंने फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ में प्रेम के किरदार से साबित कर दिया था कि वह आने वाले समय में सुपरस्टार बनेंगे. लेकिन इंडस्ट्री में कुछ ऐसे भी लोग हैं जिनके साथ स्क्रिन शेयर कर सलमान के लिए गलत साबित हुआ। उनकी फिल्में इतनी बुरी तरह पिटी की दर्शकों ने उन्हें पूरी तरह से नकार दिया था कौन सी हैं वो फिल्म आइए जानते हैं
संजय दत्त भी सलमान के लिए काफी लकी रहे हैं. उन्होंने संजय के साथ ‘साजन’ और ‘चल मेरे भाई’ में काम किया था. दोनों ही फिल्मों ने तहलका मचा दिया था. साल 1991 में रिलीज हुई साजन तो सदाबहार फिल्म बन गई थी. जिसे लोग आज भी देखना पसंद करते हैं. साल 2000 में आई ‘फिल्म चल मेरे भाई’ ने भी काफी वाहवाही बटोरी थी
लेकिन इन स्टार्स के बीच आमिर खान के साथ स्क्रिन शेयर सलमान खान के लिए अनलकी साबित हुआ था. फिल्म ‘अंदाज अपना-अपना’ में दोनों साथ नजर आए थे. फिल्म में इतनी कॉमेडी होने के बाद भी कुछ कमाल नहीं दिखा पाई थी।
सलमान खान के साथ संजय कपूर भी काम कर चुके है। फिल्म ‘औजार’ में दोनों साथ नजर आए थे। लेकिन संजय के साथ काम करके उनकी फिल्म फ्लाप साबित हुई। फिल्म को कोई खास सफलता नहीं मिली थी।
सलमान खान के साथ उनके भाई अरबाज और सोहेल खान भी काम कर चुके है। सलमान के साथ अरबाज हैलो ब्रदर में नजर आए थे. ये फिल्म फ्लॉप रही और इस फिल्म ने कोई ज्यादा कमाई नही कर पाई। वहीं, गर्व-प्राइड में भी वह अरबाज के नजर आए जो फ्लॉप साबित हुई थी
इसके बाद सलमान ने भाई सोहेल खान के साथ किस्मत अजमाई। जिसमें सलमान खान ने फिल्म ‘गॉड तुसी ग्रेट हो’, ‘मैंने प्यार क्यों किया’ और ‘ट्यूबलाइट’ में साथ मिलकर काम किया था. लेकिन तीनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई। इनकी जोड़ी को दर्शकों ने सिरे से नकार दिया था।