यदि आप किसी ऐसी बाइक की तलाश में हैं, जिनमें बेहतर लुक, जबरदस्त माइलेज मिले लेकिन कीमत कम हो तो आज हम आपको कुछ ऐसी बाइक्स के बारे में बता रहें हैं। जिनकी कीमत बेहद किफायती है लेकिन माइलेज काफी बिंदास है। खास बात यह है की इनकी रनिंग कास्ट तथा रखरखाव भी काफी कम है। आइये अब आपको इन सभी के बारे में विस्तार से बताते हैं।

TVS XL100

टीवीएस की मोपेड बाइक XL100 को इस समय काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इस बाइक को आप पर्सनल और ऑफिस दोनों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश में इसकी एक्सशोरूम कीमत 39900 रुपये से शुरू होती है। इसमें आपको फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी वाला 99.7 cc का 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर इंजन दिया जाता है। यह इंजन 4.3 bhp की पावर और 6.5 Nm का टॉर्क पैदा करता है। दावा है की यह बाइक आपको 80 किमी का शानदार माइलेज प्रदान करती है। यह हैवी ड्यूटी बाइक है, इस पर आप काफी सामान रख सकते हैं।

Bajaj CT110X

यही बाइक अपने बोल्ड लुक के कारण लोगों को खूब पसंद आ रही है। इस बाइक में 115.45 cc का इंजन दिया हुआ है। यह इंजन 8.6 PS की पावर और 9.81 Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है। इस इंजन को 4 स्पीड गियरबॉक्स के साथ में जोड़ा गया है। इस बाइक में आपको किक और इलेक्ट्रिक स्टार्ट दोनों की सुविधा दी जाती है। 90 kmph की इसकी टॉप स्पीड है। सामान्य तौर पर यह बाइक आपको 70-72 kmpl का माइलेज प्रदान करती है। इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 67,322 रुपये है।

Hero HF 100

हीरो कंपनी की HF 100 एक सस्ती तथा मजबूत बाइक मानी जाती है। दावा किया जाता है की यह बाइक आपको 83 kmpl का शानदार माइलेज देने में सक्षम है। आपको इस बाइक में 97.2cc का इंजन दिया जाता है। यह इंजन 8.36 PS की पावर और 8.05Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है। इस इंजन को 4 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इस बाइक की एक्स-शो रूम कीमत 54,962 रुपये से शुरू होती है।

TVS Sport

यह अपने सेगमेंट की सबसे स्पोर्टी डिजाइन वाली बाइक है। इस बाइक में 110cc का इंजन दिया हुआ है। यह इंजन 8.29PS की पावर और 8.7Nm का टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम है। इसको 4 स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। यह बाइक आपको 1 लीटर में 110.12 kmpl का जबरदस्त माइलेज प्रदान करने में सक्षम है। 90 kmph की इसकी टॉप स्पीड है। इस बाइक की कीमत 61,500 रुपये है।