यदि आपको कम दामों में वेहतरीन फीचर्स तथा अच्छे माइलेज वाले स्कूटर्स चाहिए तो यह खबर आपके लिए ही हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे स्कूटर्स के बारे में यहां आपको बता रहें हैं। जिनमें आपको दमदार इंजन सहित अच्छा माइलेज भी मिल सकेगा। ख़ास बात यह है कि ये स्कूटर्स काफी सस्ते हैं ओर आप इन्हें काफी आराम से खरीद सकते हैं।
1 . YAMAHA Fascino Hybrid 125
इस स्कूटर में आपको 125cc एयर-कूल्ड इंजन दिया जाता है। इसमें आपको माइल्ड-हाइब्रिड सेटअप की सुविधा भी दी गई है। इस स्कूटर के माइलेज की बात करें तो यह करीब 68 kmpl का माइलेज आपको प्रदान करता है। इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 76,600-87,830 रुपए है।
2 . YAMAHA Rayzr 125
इसमें आपको 125cc का इंजन माइल्ड-हाइब्रिड सेटअप के साथ मिलता है। यह स्कूटर आपको लगभग 68 kmpl का माइलेज प्रदान करता है। कंपनी ने इसके पांच वैरिएंट्स बाजार में उतारे हैं। इस स्कूटर की कीमत 80,730 से 90,130 रुपए के करीब है।
3 . SUZUKI Access 125
इसमें आपको 124cc, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। यह स्कूटर आपको 64 kmpl का माइलेज देता है। इस स्कूटर का मूल्य 77,600 से 87,200 रुपए तक जाता है। इस स्कूटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 5 लीटर है।
4 . TVS Jupiter
इसमें आपको 10cc का इंजन का इंजन मिलता है। जो की intelliGO आइडल स्टार्ट-स्टॉप फंक्शन के साथ आता है। 62 किमी प्रति लीटर इसका माइलेज है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 70 से 85 हजार रुपए है।