5-Door Force Gurkha: अगर आप भी उन लोगों में से है जो थार और बोलेरो जैसी गाड़ी के बड़े फैन है तो खबर आपके लिए है. जी हाँ अगर ऐसा है तो अभी हाल ही में थार के जैसे ही एक और गाड़ी आयी है जो आपके होश उड़ा देगा. जिस की बात हम कर रहे है उसका नाम है 5-Door Force Gurkha हैं. चलिए आपको इसके बारे में डिटेल में बताते है.
डिज़ाइन
5-Door Force Gurkha में एक बॉक्सी डिज़ाइन और लंबे, सीधे पिलर्स और एक प्लेन छत देखने को मिल जाती हैं। टीजर में एक बड़ा ग्रीनहाउस एरिया भी दिखाया गया है, इंटीग्रेटेड राउंड LED DRL के साथ सिग्नेचर राउंड LED हेडलैम्प भी देखने को मिलते हैं। रियर में वर्टिकल LED टेललैंप क्लस्टर भी देखा जा सकता हैं।
इंजन
आपको इस गाड़ी में 5-Door Force Gurkha में 2.6-लीटर, 4 सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन यूज़ किया गया है. यही नहीं इस गाड़ी में दिया गया इंजन 90 bhp पॉवर और 250 nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है.आपको इस गाड़ी में 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है जो इसे और भी मजबूत बनाते है.
Door Force Gurkha
बता दे इस 5-Door Force Gurkha में आपको बड़े बड़े 17-इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील्स देखने को मिलते है. यही नहीं आपको इस गाड़ी के फ्रंट और रियर बंपर दिए जाएंगे. यही नही इस में आपको 5-डोर गुरखा अपनी 3-डोर वाली गुरखा से काफी लंबी होने वाली है. आपको इस में टेल गेट पर लगा स्पेयर व्हील, रूफ पर लगा लगेज रैक, Rei Can , snorkel जैसे एक से बढ़कर एक फीचर्स दिए गए है.
लांच और किमत
इस गाड़ी के बारे में इतना कुछ जानने के बाद आपके दिमाग में इसके लॉन्च और इस्सकी कीमत को लेकर ख्याल तो आ रहा होगा. अगर आ रहा है तो बता दे इस नयी 5 डोर SUV पूरी तरह से 4×4 की रहने वाली हैं . वैसे बात अगर लॉन्च डेट की करें तो अभी इसका खुलासा नहीं हो पाया है. उम्मीद जतायी जा रही है की ये गाड़ी 15 अगस्त 2024 के आस पास लॉन्च हो सकती है. इसकी कीमत 16 लाख रु के आस पास है.