यामाहा की बाइकों को भारत में लंबे समय से इस्तेमाल किया जाता रहा है। लोग इस कंपनी पर भरोसा करते हैं। यामाहा भी अपने ग्राहकों के लिए नए नए फीचर्स वाली बाइकों को बाजार में लांच करती रहती है। जिन्हें खरीदार काफी पसंद करते हैं। आज हम आपको यामाहा की FZ सीरीज के बारे में बता रहें हैं। इस सीरीज में यामाहा ने चार बाइकों को पेश किया था। जिन्हें लोग काफी पसंद कर रहें हैं।
यामाहा FZ की हुई जबरदस्त बिक्री
आपको जानकारी दे दें की कंपनी ने अक्टूबर माह के आकड़ो को सामने रखा है। जिसमें इस बाइक की काफी ज्यादा सेल होती नजर आ रही है। कंपनी ने बताया है की यामाहा FZ की 18000 यूनिट, RayZR की 13,870 यूनिट, R15 की 12,964 यूनिट, फैशिनो की 11,610 यूनिट, MT15 की 8,736 यूनिट, Aerox की 2,604 यूनिट की बिक्री हुई है। इस प्रकार से कंपनी ने पिछले माह कुल 67,784 यूनिट की बिक्री की है।
यामाहा FZ का इंजन तथा ख़ास फीचर्स
आपको बता दें की इस बाइक में आपको काफी पावरफुल इंजन दिया हुआ है। जानकारी दे दें की कंपनी ने इसमें 149cc एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया हुआ है। यह इंजन 7,250 RPM पर 12.2 bhp की पावर और 5,500 RPM पर 13.3 Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है। 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ में इस इंजन को जोड़ा गया है। फीचर की बात करें तो इसमें रेगुलर टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स के साथ 7-स्टेप एडजस्टेबल रियर मोनो-शॉक, एक वाइड हैंडलबार जैसे फीचर्स दिए हुए हैं। इसमें आपको 282mm फ्रंट का डिस्क और 220mm रियर डिस्क ब्रेक सिंगल-चैनल ABS की सुविधा भी मिलती है। इसके अलावा आपको 13 लीटर का फ्यूल टैंक भी इस बाइक में दिया जाता है।