2023 Bike Which Is In Demand: बाइक तो मार्किट में कई सारे हैं. लेकिन कुछ ही बाइक लोगों के दिलों पर राज़ करता है. अभी हाल ही में एक रिपोर्ट निकाला गया है जिससे पता चल सके कि इस साल कौन सी बाइक नंबर 1 पर है और कौन सी बाइक नंबर 2 पर है. अगर आप भी जानना चाहते है कि आप जो बाइक लेने वाले हैं वो ट्रेंड के हिसाब से है या नहीं तो ये खबर जरूर देखें. चलिए आपको बताते हैं कि आखिर कौन सी बाइक किस नंबर पर है और कौन सी बाइक की बिक्री कम हुई है.
Royal Enfield Classic
पहले भी बुलेट लोगों को बहुत पसंद था और अब भी बुलेट लोगों को काफी पसंद है. इसी पसंद के कारण Royal Enfield क्लासिक ने इस साल March 2023 में 31.83 % की बढ़ोतरी दर्ज़ की गयी है. इतना ही नहीं पिछले साल मार्च 2022 में इसकी 32,694 Unites की बिक्री हुई थी. साल 2023 में इसकी बिक्री 25.17 प्रतिशत घटकर 24,466 Unites थी.
Bajaj pulsar
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है बजाज पल्सर. इस बाइक की मासिक और सालाना बिक्री में वृद्धि हुई है. इस साल मार्च 2023 में इस बाइक की 9,144 Unites की बिक्री हुई वही इस बाइक की बिक्री पिछले साल मार्च 2022 में इसकी 2,531 Unites की बिक्री हुई थी.
Honda Hness
आपकी जानकारी के लिए बता दे Honda Hness 350 की बिक्री इस साल कम हुई है. बात अगर आंकड़ों की करें तो इस सालमार्च 2023 में इसकी बिक्री 2,904 Unites ही हुई है. वही पिछले साल की बात करें तो मार्च 2022 में इसकी 3,406 Unites बिकी थी. यानी इस बार ये बाइक पिछले साल के मुकाबले भी कम हुई थी. अब आप इसी से अंदाज़ा लगा सकते है कि इस साल नंबर 1 पर Royal Enfield Classic रही है. अब आप कौन सी बाइक लेने वाले है सोच समझ के लें.