गायक कैलाश खैर को आप जानते ही होंगे। संगीत के क्षेत्र में उनका बड़ा नाम है। वे भारतीय लोक संगीत गायक के रूप में काफी लोकप्रिय भी हैं। हालांकि काफी कम लोग ही जाते हैं की कैलाश खैर एक बाइक लवर भी हैं।

हालही में उन्होंने Jawa Perak Bobber बाइक को खरीदा है। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई हैं। कैलाश खैर का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें उन्हें बाइक की डिलीवरी लेते हुए दिखाया गया है। कैलाश खैर ने Jawa Perak Bobber बाइक के बारे में अपने विचार भी व्यक्त किये हैं।

कैलाश खैर ने कहा

आपको बता दें की कैलाश खैर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी Jawa Perak Bobber बाइक की तस्वीरों को इसकी खासियत के साथ में पेश किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा है “जावा ने हमेशा से मेरे दिल में ख़ास स्थान रखा है। इस नए जुड़ाव के साथ बाइकिंग के लिए मेरा जूनून पहले की तरह जाग्रत हो गया है।” वीडियो में आप खैर को बाइक के रंग से मेल खाते हुए हेलमेट को लगाए हुए बाइक को चलाते हुए देख सकते हैं। इस वीडियो में उन्होंने पेराक बाइक को “मक्खन मशीन” कहा है।

जावा पेराक के फीचर्स

आपको बता दें की जावा पेराक की स्टाइलिंग को मूल पेराक से ही लिया गया है, जो की 1946 में पहली बार प्रदर्शित की गई थी। यह बाइक रेट्रो डिजाइन में बनी हुई है। यह अपने इंस्ट्रूमेंट कंसोल को बरक़रार रखती है। इसमें आपको 334सीसी का लिक्विड कूल इंजन दिया जाता है। यह इंजन 30.22bhp की पावर तथा 32.7nm का टॉर्क पैदा करता है।

इस इंजन को 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ में जोड़ा गया है। बता दें की यह बाइक पेराक मैट ब्लैक पेंट स्कीम तथा कंट्रास्टिंग ब्राउन सीट के साथ एक ही कलर में आपको दी जाती है। इसमें फ्लोटिंग सिंगल सीट दी गई है। जो इसको अन्य बाइकों से अलग बनाती है। इसकी दूसरी बाबर स्टाइल की कीमत 2.25 लाख (एक्सशोरूम दिल्ली) है।