Bajaj Pulsar अगर आप अपने लिए एक नई शानदार बाइक खरीदना चाहते हैं तो बजाज का यह मॉडल आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प है। जी हां हम बात कर रहे हैं बजाज के पल्सर मॉडल की। मार्केट में फिलहाल या बाइक बहुत तेजी से प्रचलित हो रही है।
अगर आप अपनी देख नहीं बाइक लेना चाहते हैं पर अपने बजट के कारण मन मार रहे हैं तो यहां आपको इतनी अच्छी बाइक सस्ती कीमत पर उपलब्ध कराई गई है। जी हां हम बात कर रहे हैं ऑनलाइन वेबसाइट ड्रूम की। आईए बताते हैं ऑनलाइन आपको इस बाइक के कौन-कौन से मॉडल उपलब्ध है।
Bajaj Pulsar असल कीमत
अगर हम आज की डेट में बजाज पल्सर के सबसे बेहतरीन मॉडल की कीमत की बात करें तो यह आपको एक लाख के आसपास में मिलेगी। अगर आप बजाज पल्सर की 150CC वाली शानदार बाइक लेना चाहते हैं तो इसकी फिलहाल एक्स शोरूम कीमत 10584 रुपए के आसपास है। अगर आप यही शानदार बाइक सेकंड हैंड लेना चाहते हैं तो नीचे दिए गए तरीके से ले सकते हैं।
Must Read
Droom Website पर 2010 वाली 150cc की मॉडल
आपको बता दे ड्रूम वेबसाइट पर 2010 वाले बजाज पल्सर की कीमत बहुत काम करके रखी गई है। विक्रेता की ओर से जानकारी दी गई है कि यह बाइक अबतक मात्र 42000 km तक चलाई गई है और बजाज पल्सर की यही बाइक 2010 वाली मॉडल है। विक्रेता की ओर से इसकी कीमत 22 हजार रुपए निर्धारित की गई है।
Online Second hand Bajaj Pulsar 2010 वाली 180cc की मॉडल
भाई अगर हम बात करें बजाज पल्सर के 2010 वाले 180 सीसी के मॉडल की तो आपको बता दे यह बाइक अपनी अच्छी कंडीशन में। विक्रेता की तरफ से जानकारी दी गई है कि इसे अब तक 44000 किलोमीटर तक चलाया गया है। यह गाड़ी आपको ₹25000 में दी जा रही है।
Droom पर 2012 वाली मॉडल की कीमत
वहीं अगर आप 2010 की वजह 2012 वाले मॉडल की तलाश कर रहे हैं तो इसका भी सेकंड हैंड मॉडल यहां मौजूद है। पल्सर की 2012 वाले मॉडल की डेढ़ सौ सीसी की बाइक को आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं। विक्रेता की ओर से जानकारी दी गई है कि इस बाइक ने अब तक 28000 किलोमीटर तक का सफर तय किया है और इसकी कीमत 29 हजार रुपए निर्धारित की गई है।
बजाज की 180cc की 2012 मॉडल की कीमत
वहीं अगर आप ऑनलाइन सेकंड हैंड 2012 वाली 180 सीसी की मॉडल को खरीदना चाहते हैं तो आपको बता दे कि इस बाइक ने भी अब तक बहुत कम सफर किया है और अपने अच्छे कंडीशन में है। विक्रेता की तरफ से जानकारी साझा की गई है कि इस बाइक ने अब तक मात्र 16000 किलोमीटर तय की है और इसकी कीमत ₹30000 निर्धारित की गई है।