आपको जानकारी दे दें कि हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी पॉपुलर बाइक क्सट्रीम 160आर को लांच कर दिया है। इस बाइक में आपको जहां एडवांस फीचर्स दिए जा रहें हैं वहीं इसकी कीमत भी ज्यादा नहीं रखी गई है। स्पोर्टी लुक वाली इस बाइक को लोग काफी पसंद कर रहें हैं।

कंपनी ने अपनी इस बाइक को 160 सीसी सेगमेंट में सबसे तेज बाइक के रूप में पेश किया है। यह बाइक महज 4.41 सेकेंड्स में 0-60 kmph की रफ़्तार पकड़ने में सक्षम है। इस बाइक को कंपनी ने HERO XTREME 160R 4V नाम दिया है। आइये अब आपको इस बाइक के बारे में विस्तार से बताते हैं।

HERO XTREME 160R 4V बाइक का शानदार लुक

HERO XTREME 160R 4V में आपको शानदार लुक दिया गया है। यह देखने में स्पोर्टी तथा मस्कुलर लगती है। इसमें शिशेल्ड फ्यूल टैंक, अंडर काउल और रियर ग्रिप दिए गए हैं। जो इस बाइक को काफी ज्यादा आकर्षक बनाते हैं। इस बाइक में रोबोटिक हेडलैंप, नए फेयरिंग विंगलेट्स, सिंगल और स्प्लिट सीट ऑप्शंस को दिया गया है। राइडर और पीलियन के लिए इसमें बड़ा लेगरूम दिया गया है।

Hero Xtreme 160R 4V बाइक का दमदार इंजन

इस बाइक में काफी दमदार इंजन आपको दिया गया है। बता दें कि इसमें 163cc का 4 वॉल्व एयर-ऑयल कूल्ड बीएस6 (OBD-II+E20) कंप्लायंट इंजन लगाया गया है। यह इंजन 16.9 पीएस की मैक्सिमम पावर आउटपुट देता है और 6500 आरपीएम पर 14.6 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क उत्पन्न करता है। इस इंजन को 5 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।

Hero Xtreme 160R 4V बाइक के फीचर्स

इसमें आपको कई एडवांस फीचर्स के साथ ऑल एलईडी पैकेज दिया गया है। जो की पोजिशन लैंप, लो बीम, हाई बीम, टेललैंप, सिग्नेचर टेललैंप और विंकर्स में है। इसमें आपको अलॉय व्हील के साथ फ्रंट तथा रियर दोनों और डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक और रियर में 7 स्टेप अडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिए हुए हैं।

Hero Xtreme 160R 4V बाइक के वेरिएंट तथा फीचर्स

इस बाइक को कंपनी ने अपसाइड डाउन फोर्क्स के साथ स्टैंडर्ड, कनेक्टेड 2.0 और प्रो जैसे 4 वेरिएंट में पेश किया गया है। जिनकी कीमतें 1,27,300 रुपये, 1,32,800 रुपये और 1,36,500 हैं। ये सभी एक्स-शोरूम, दिल्ली की कीमतें हैं। इस बाइक का मुकाबला टीवीएस अपाचे और बजाज पल्सर सीरीज की 160 सीसी बाइक्स से होगा।