Jawa 42 Bike: Royal Enfield अब बहुत हो गया है. इस बाइक को अब कई सरे लोगों ने अब खरीद लिया. लेकिन अब सभी कुछ नया खोज रहे है. अभी हाल ही में जो बुलेट को टक्कर दे रहा है उस बाइक का नाम JAWA 42 है. इस बाइक में फीचर्स धाकड़ मिलने वाला है. इस बाइक में इंजन भी कुछ कम नहीं है. इसका इंजन भी बहुत मजबूत दिया गया है. बात अगर इस बाइक में मिलने वाले फीचर्स की करें तो इस बाइक में राउंड हेडलैंप, इंडिपेंडेंट क्लॉक कंसोल, नया हैंडलबार, नया फ्यूल टैंक जैसा नया चीज़ दिया गया है. ये बाइक अब धीरे धीरे यंग लोगों को पसंद आ रहा है. चलिए आपको इसके फीचर के बारे में बताते है.

फीचर्स

सबसे पहले बात करते है फीचर्स के बारे में.आपकी जानकारी के लिए बता दे आपको इस JAWA 42 Bobber बाइक में कुछ साइड पैनल ग्लॉस ब्लैक दिए गए हैं. आपको इसमें 2.1 में अलॉय व्हील दिए गए हैं और साथ ही ट्यूबलेस टायर्स भी मिलते हैं. आपको इसमें LED लाइटिंग, डिजिटल LCD इंस्ट्रूमेंटेशन, राउंड इंस्ट्रूमेंट कंसोल और नए स्विचगियर भी दिए गए हैं. इतना ही नहीं इस बाइक में आपको सिंगल सीट को 2-स्टेप में एडजस्टेबल बनाया गया है. सकते हैं

इंजन

अब अगर बाइक क्रूज बाइक है तो इंजन मजबूत ना हो ऐसा कैसे हो सकता है. बात अगर इस धांसू बाइक में मिलने वाले इंजन की करें तो इस नयी बाइक में आपको 349.5 cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है. बाइक में लगा ये इंजन 27bhp की पावर और ये पावर 27.05Nm की टॉर्क को जनरेट करने में सक्षम है. बाइक में लगा ये इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है जो इसे और भी मजबूत बनाया गया है.

कीमत

अब आते है कीमत पर. बात अगर इस नई JAWA 42 Bobber मोटरसाइकल की करें तो इसकी कीमत 2 लाख रुपये से 2.5 लाख रुपए के बीच हो सकती है.