वर्तमान समय में हमारे देश का युवा वर्ग क्रूज और स्पोर्ट्स बाइक को सबसे ज्यादा पसंद कर रहा है। इन बाइकों को सबसे ज्यादा खरीदा जा रहा है। बाइक निर्माता कंपनियां भी इसी बात को ध्यान में रखकर इस प्रकार की बाइकों का निर्माण तेजी से कर उन्हें बाजार में लांच कर रहीं हैं।
इसी क्रम में अब बजाज भी अपनी एक जबरदस्त बाइक को लांच कर रही है। इस बाइक का नाम Bajaj Pulsar NS250 है। देखने में इसका लुक बेहद धाकड़ है और इसमें आपको अच्छा माइलेज भी मिलता है। आइये अब आपको इस बाइक के बारे में विस्तार से बताते हैं।
Bajaj Pulsar NS250 का इंजन
इस बाइक में कंपनी ने बेहद जबरदस्त इंजन दिया है। इसमें आपको 248.7 CC का सिंगल-सिलेंडर डीओएचसी फ्यूल-इंजेक्टेड लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 31 पीएस ताकत और 27 एनएम पीक टॉर्क उत्पन्न करने की क्षमता रखता है। इस इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमीटर के साथ जोड़ा गया है।
Bajaj Pulsar NS250 के फीचर्स
इस बाइक में आपको काफी सारे फीचर्स दिए गए हैं। जो इस बाइक को बेहतरीन बनाते हैं। आपको जानकारी दे दें कि इस बाइक में आगे की और यूएसडी फोर्क्स और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन दिए हुए हैं।
आपको इस बाइक में 17-इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स और दोनों पहियों में डिस्क के साथ डुअल-चैनल एबीएस की सुविधा भी मिलती है। इसके डायमेंशन की बात करें तो बता दें कि इसका व्हीलबेस 1351 मिलीमीटर है तथा सीट की ऊंचाई 795 मिलीमीटर है।