मारुती सुजुकी की हर एक कार मार्केट में launch होने के बाद तेजी से बिकना शुरू हो जाती है। क्योंकि मारुती की सभी कार लुक और फीचर्स के मामले में अन्य कार की तुलना में तगड़ी होती है। मारुती की कार को लोग खरीदना भी पसंद कर रहे है।

लेकिन इन दिनों मारुती सुजुकी की है एक लग्जरी कार सेडान सियाज उन के लिए सिरदर्द बन हुई है। क्योंकि अभी तक सेडान सियाज की बिक्री अच्छे से हो रही थी लेकिन अब इस कार की बिक्री पर मानो ब्रेक लग गए है। इसकी बिक्री के कुछ आंकड़े सामने आये जिसमे पता लगा की सेडान सियाज के अप्रैल में सिर्फ 257 यूनिट ही बीके है।

यह कार कंपनी की दूसरी सबसे कम बिकने वाली कर बन चुकी है। पिछले कई महीनों से इसकी बिक्री बढने का नाम नही ले रही है। ऐसे में अब कंपनी सेडान सियाज लग्जरी कार पर 48,000 रूपये तक का डिस्काउंट दे रही है।

अगर आप इन दिनों में सेडान सियाज खरीदते है तो आपको जल्द से जल्दी खरीद लेनी चाहिए क्योकि आपको पुरे 48,000 रूपये का फायदा हो सकता है।

सेडान सियाज की कीमत

अगर देखा जाए तो सेडान सियाज की एक्स शो-रूम प्राइस 9.40 लाख रूपये है और इसके टॉप वेरिएंट मॉडल की प्राइस 12.29 लाख रूपये है। लेकिन इन दिनों में अगर आप इस कार को खरीदते है तो आपको पुरे 48 हजार रूपये का फायदा हो सकता है।

सेडान सियाज में मिलेगे यह फीचर्स

अगर बात की जाए इसमें मिलने वाले फीचर्स के बारे में तो इसमें आपको फरवरी महीने में कंपनी ने इसको अपडेट किया है। नए वेरिएंट में आपको ऑटोमेटिक और मैनूअल दोनों ही ऑप्शन मिल जाती है।

इसके अलावा यह कार आपको तीन कलर में मिल जाएगी। इसके फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको चाइल्ड सीट एंकर्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, हिल-होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम, रियर पार्किंग सेंसर, डुअल एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन जैसे फीचर्स मिल जाते है।

सियाज में मिलेगा दमदार इंजन

इस कार में आपको 1.5 ltr का पेट्रोल इंजन मिलने वाला है। जो 103 bhp पॉवर और 138 np टार्क जनरेट करने वाला है। इसके अलावा इंजन को 5 स्पीड मैनूअल ट्रांसमिशन और 4 स्पीड तर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबोक्स के साथ जोड़ा गया है।

अगर बात की जाए इसके माइलेज के बारे में तो इसमें आपको 20.65 kmpl की माइलेज मिल जाती है।