Citroen E-C3: ये बात तो हम सब जानते है की कंपनी एक के बाद एक गाडी लॉन्च हो रही है. ऐसे में अभी एक और कार लॉन्च हुआ है. दरअसल अभी हाल ही में एक गाड़ी लॉन्च हुआ है. इस सिट्रॉएन ने E-C3 का नया टॉप-ऑफ-द-लाइन ट्रिम- शाइन लॉन्च किया गया है. इस ट्रिम की शुरुआती कीमत 13.20 लाख रुपये रखी गयी है. इस नयी शाइन ट्रिम में एक नहीं बल्कि वेरिएंट्स- शाइन, शाइन वाइब पैक और शाइन डुअल टोन वाइब पैक मिलना हिअ. चलिए आपको बताते है की आपको इसमें क्या क्या फीचर्स मिलेंगे.

Citroen E-C3 Shine में मिलने वाले फीचर्स

बात अगर इस E-C3 में मिलने वाले फीचर्स की करें तो ये आपको पसंद मिल जाएगा. आपको इस कार में इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVM, रियर पार्किंग कैमरा, 15-इंच अलॉय व्हील, फ्रंट और रियर स्किड प्लेट, रियर वाइपर और वॉशर, रियर डिफॉगर और लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स दिए गए है.

Citroen E-C3 में मिलने वाले वेरिएंट्स की कीमतें

इस गाड़ी की सबसे बड़ी वेरिएंट है Live जिसकी कीमत 11.61 लाख रुपये रखी गयी है. यही नहीं इस गाड़ी की दूसरी वेरिएंट Feel है जिसकी कीमत 12.70 लाख रुपये रखी गयी है.इस गाड़ी की तीसरी वेरिएंट Feel Vibe Pack की कीमत 12.85 लाख रुपये रखी गयी है. वही इस गाड़ी के चौथी वेरिएंट Feel Dual Tone Vibe Pack की कीमत 13 लाख रुपये रखी गयी है. वही इस गाड़ी की Shine वेरिएंट की कीमत 13.20 लाख रुपये रखी गयी है.

मिलने वाले फीचर्स

बात अगर इस E-C3 में मिलने वाले फीचर्स आपको पसंद आएगा. आपको इस कार में 29.2 kWh बैटरी दी जाएगी जिसे इलेक्ट्रिक मोटर से जोड़ी गयी है. इस कार में लगी मोटर 76bhp और 143Nm आउटपुट देने में सक्षम है. आपको इस Citroen के हिसाब से इस E-C3 की कार मात्र 6.8 सेकंड में 0-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है.

आपको इसमें एक नहीं बल्कि 2 ड्राइविंग मोड दिए जाएंगे. सबसे पहला है इको और दूसरा है स्टैंडर्ड. बता दे फ्रांसीसी ऑटोमोबाइल बनाने वाली कंपनी इस बात का दावा करती है कि इस ईवी को अगर आप एक बार फुल चार्ज कर लेते है तो आपको ये गाड़ी 320 किमी की रेंज देने वाली है.