भारत के बाजार में मिड साइज फैमिली कार की डिमांड हमेशा बनी रहती है। इस सेगमेंट में 10 लाख से कम की कीमत तथा 25 kmpl से ज्यादा का माइलेज देने वाली कारें ज्यादा पसंद की जाती है। पेट्रोल की बढ़ती कीटों को देखते हुए बहुत से लोग इस सेगमेंट में सीएनजी कारे भी देखते हैं।

Maruti Swift है बेहतरीन कार

आपको बता दें कि Maruti Swift इसी सेगमेंट की कार है। इसका CNG वेरिएंट लगभग 30.90 km/kg का माइलेज देता है। मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन दोनों में यह कार आती है।

आपको बता दें की कंपनी अपनी इस गाड़ी की कीमत 5.99 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर कर रही है। इस गाड़ी की सेल भी लगातार बढ़ती जा रही है। आपको बता दें कि जून 2023 में Swift के 15955 यूनिट्स बिके। जुलाई 2023 में इसके 17896 यूनिट्स बिके। बीते अगस्त 2023 में इसके 18653 यूनिट्स इस गाड़ी के सेल किये गए हैं।

आ रहा है नया वर्जन

आपको बता दें कि कंपनी ने इस कार में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया हुआ है। पेट्रोल पर यह कार 22.38 kmpl का माइलेज देती है। आपको जानकारी दे दें कि साल 2024 में कंपनी इस कार का अपडेट वर्जन निकाल रही है। पेट्रोल पर नए वर्जन का इंजन 90 PS की पावर को जेनरेट करेगा तथा सीएनजी पर 77.5 PS की पावर देगा।

आपको बता दें की मौजूदा कार में कंपनी में 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया है। यह कार पेट्रोल पर 113 Nm को जेनरेट करती है तथा सीएनजी पर 98.5 Nm का टॉर्क उत्पन्न करती है। इसके टॉप मॉडल की कीमत 9.03 लाख रुपये एक्स शोरूम है। इसमें आपको LXi, VXi, ZXi, और ZXi+ चार वेरिएंट दिए जाते हैं।