Maruti Suzuki Grand Vitara: मारुति की सबसे पॉप्युलर कार अब कुछ लोगों के लिए GST नहीं देना पड़ेगा. ये बात तो हम सब जानते है कि इस कार का मुकाबला बहुत सारी कार से होता है.आपको जानकर हैरानी होगी कि इस कार के हर महीने 10 हज़ार यूनिट मिलती है.लेकिन अगर आप देश के जवान है तो आपको यह कार मिलेगी बिलकुल GST फ्री. यही नहीं इसकी कीमत भी कम है. चलिए आपको इसके बारे में बताते है.
इंजन एंड माइलेज
बात अगर इस गाडी में मिलने वाले माइलेज की करें उसके लिए इंजन के बारे में बताते है. बात अगर इस कार में मिलने वाले इंजन की करें तो असल में इस गाड़ी में 1462 CC K15 इंजन दिया गया है. असल में इस कार में लगा इंजन 6000 RPM पर लगभग 100 bhp पावर और 4400 RPM पर करीब 135 NM टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. आपको इस कार में 5 स्पीड मैन्युअल या 6 स्पीड टॉर्क कनवर्टर आटोमेटिक जोड़ा गया है. यह सबसे माइलेज देने वाला है.
- Strong Hybrid e CVT 27.97 Kmpl
- Miled 5 Speed MT 21.11 Kmpl
- Miled Hybrid 6 Speed AT 20.58 Kmpl
- Miled Hybrid 5 Speed MT 19.38 Kmpl
फीचर्स
बात अगर इस कार में मिलने वाले फीचर्स की करें तो आपको यह कार काले और भूरे रंग के डुअल-टोन थीम में मिलने को तैयार है. आपको इसमें मजबूत हाइब्रिड वेरिएंट में शैंपेन गोल्ड एक्सेंट के साथ फॉक्स ब्लैक लेदर में सीटें दी गयी है. आपको यह कार स्मार्ट हाइब्रिड वैरिएंट में सिल्वर एक्सेंट दिया जाएगा. आपको इस कार में पैनोरमिक सनरूफ भी दिया गया है. आपको इस कार में हेड-अप डिस्प्ले, वायरलेस चार्जर, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 360-डिग्री पार्किंग कैमरा और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स मिलते है.
आपको इसमें कुछ और भी फीचर्स जैसे एम्बिएंट लाइटिंग, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, कीलेस एंट्री, रियर एसी वेंट, इंजन को स्टार्ट/स्टॉप करने के लिए एक पुश बटन और यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिय गए है. यही नहीं आपको इस कार में 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलता है. आपको इस कार में एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले दिया गया है.