Nokia काफी पुरानी कंपनी है जो एक से बढ़कर एक फोन बनाती थी. परंतु आज के समय में vivo, oppo जैसे फोन आगे बढ़ गए है. कंपनी अभी भी अपने कारोबार को बनाए रखने की कोशिश में है. और ऐसे में हम आपके लिए नोकिया का 5G स्मार्टफोन लेकर आए है.कंपनी ने अभी प्रीमियम दिखने वाले सस्ते फोन निकाले है. नोकिया मोबाइल 2022, में स्नैप ड्रैगन 480+ प्रोसेसर जैसे कई Nokia X और G series 5G स्मार्टफोन मार्केट में पेश करेगा.
Nokia power users के सूत्रों से पता चला है कि, नोकिया कंपनी साल की दूसरी छमाही में नए नोकिया X और G सीरीज 5G स्मार्टफोन मार्केट में पेश करने के लिए तैयार है. रिपोर्ट के मुताबिक इनमें से कई स्मार्टफोन में स्नैप ड्रैगन 480 + 5G प्रोसेसर उपलब्ध है.रिपोर्ट के मुताबिक प्रीमियम जी सीरीज के स्मार्टफोन में 120HZ डिस्प्ले होंगी.
स्मार्टफोन सीरीज में Nokia XR 21, Nokia X 21 और Nokia X11 है. स्नैप ड्रैगन 480 + 5G प्रोसेसर उपलब्ध है. साल 2021 में लांच किए गए स्टेप ड्रैगन 480 अपग्रेड है. Plus SoC में 200 mega Hz high क्लाकड A76 के अलावा ज्यादा कुछ नहीं है. कोर और ब्लूटूथ 5.2 VS 5.1 support है.
सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन Nokia105
साल 2022, नोकिया आईटेल के बाद सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन टॉप फीचर वेंडर था.Q1 2022 में Nokia105 सबसे ज्यादा बिकने वाला फीचर फ़ोन है. HMD के स्वामित्व कंपनी उत्तरी अमेरिका में 87% की वृद्धि देखी, जबकि पश्चिमी यूरोप ने 37% की वृद्धि की.