Tata Tamo racemo: बाइक और कार बनाने वाले कंपनी के साथ हमेशा कुछ न कुछ होता है जिसके वजह से वो एकदम सुर्ख़ियों में आ जाते है. दरअसल अभी कुछ साल पहले कार निर्माता कंपनी टाटा के साथ भी कुछ ऐसा हुआ था. इस सुर्ख़ियों कि वजह थी कार. हुआ ये था कि कुछ साल पहले टाटा एक स्पोर्ट्स कार लॉन्च करने कि तैयारी में थी. पर हुआ कुछ ऐसा कि ये हम सब के सामने कभी आ ही नहीं पायी. टाटा कंपनी ने इसका नाम Tamo रखा था. आज भी सब इसकी लॉन्च कि उम्मीद लाए है.

बता दे टाटा मोटर्स कंपनी ने साल 2017 में जिनेवा मोटर शो के दौरान अपनी पहली स्पोर्ट्स कार को सबके सामने रखा था जिसका नाम Racemo रखा गया. असल में ये दो सीटों वाली स्पेशल स्पोर्ट्स कार थी. इसका डिजाइन किसी लैम्बॉर्गिनी स्पोर्ट्स कार जैसा ही था. ये जैसे ही पेश हुआ हंगामा मच गया है. इस कार का सा कुछ हिट हो गया बावजूद यह कार मार्केट में नहीं आ पायी. चलिए आपको बताते है क्यों.

कारण जिसके वजह से मार्केट में नहीं आ पाई कार

आपकी जानकारी के लिए बता दे असल में इस कार का डिजाइन बहुत ही कमाल का था. इसमें ग्राउंड क्लियरेंस था ही नहीं लेकिन यह भारतीय सड़कों के हिसाब से खराब है और डैमेज भी हो सकती है. आपको इस कार में बटरफ्लाई डोर भी मिलते है जो इसकी स्पोर्टिनेस को और बेहतर बनाते है. लें भारतीय सड़कों पर यह बुरी तरह से डैमेज हो सकती थी.

दूसरा कारण है कि असल में इस छोटी कार का एक सबसे बड़ा फायदा था इसकी परफॉरमेंस. ऐसे में कंपनी ने 1.2L टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन प्रदान करने की योजना बनाई गयी जो आसानी से एक भारी एसयूवी को शक्ति देती है.