YZF-R15 V4 Bike: युवाओं का जोड़ सिर्फ और सिर्फ स्पोर्ट्स बाइक पर चलता है. आज कल हर किसी को सिर्फ और सिर्फ स्पोर्ट्स बाइक चाहिए. ऐसे में अब एक ऐसी स्पोर्ट्स आ रही है जिसे देखने के बाद आप बाकी सारे स्पोर्ट्स बाइक को भूल जाएंगे. आपको इसमे सारे धाकड़ फीचर्स मिलेंगे. हम जिस बाइक की बात कर रहे है उस बाइक का नाम है YZF-R15 V4 बाइक. चलिए आपको इस बाइक में डिटेल में बताते है.

YZF-R15 V4 बाइक की कीमत

बात अगर कीमत की करें तो आपको इसमें 1.82 लाख रुपए दी गयी है.

YZF-R15 V4 बाइक का धाकड़ इंजन

आपकी जानकारी के लिए बता दे आप को इस बाइक में 155cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है. इस बाइक में लगा इंजन 18.4bhp के साथ 14.2Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. इस बाइक में 282 मिमी फ्रंट डिस्क और 220 मिमी रियर डिस्क ब्रेक दिए गए है. इसमें आपको डुअल-चैनल ABS और एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है. आपको इसमें सस्पेंशन सेटअप के साथ साथ यूएसडी फोर्क्स अपफ्रंट और मोनोशॉक रियर सिस्टम भी मिलता है

YZF-R15 V4 बाइक में मिलने वाले फीचर्स

इस बाइक की लंबाई,चौड़ाई और ऊंचाई 1990mm, 725mm और 1135mm है. आपको इस बाइक का व्हीलबेस 1325mm मिलता है साथ ही इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 170mm का है. वही इस सीट की ऊंचाई 815mm है. बात अगर फीचर्स की करें आपको तो इसमें बाई-फंक्शनल हेडलाइट, एलईडी पोजीशन लाइट, साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ स्विच, फुली डिजिटल एलसीडी मीटर कंसोल, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, यामाहा वाई-कनेक्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं.