Force Citiline New Variant: गाड़ियों की बात की जाए तो ऑटो सेक्टर में कई बेहतरीन गाड़ियां लॉन्च होती हुई नजर आती है. हमेशा एक से बढ़कर एक नई गाड़ियां दिन बा दिन लॉन्च होती जा रही है. इसी के चलते ही एक ऑटो कंपनी ने लॉन्च करने की सोची है अपनी एक न्यू गाड़ी जिसका नाम है Force Citiline New Variant, जिसमें आपको बहुत सारी बेहतरीन चीजें देखने को मिलेंगी. इसके फिचर्स की बात करे तो इसमें बहुत ज्यादा पावरफुल फीचर्स आपको मिलने वाले है. इसका इंजन भी काफी तगड़ा दिया जा रहा है. कुल मिलाकर पूरी गाड़ी को देखा जाए तो ये काफी जानदार गाड़ी रहने वाली है. इसका मॉडल का डिजाइन भी लोगों को काफी पसंद आयेगा.

एक खास बात ये है कि अपको इस गाड़ी में अब 10 सीटर सीट्स दी जा रहीं है, जिससे आप अब आराम से आपने परिवार के साथ एक साथ कही भी जा सकते है. चलिए इसके बारे में कुछ और बाते बताते हैं जैसे कि इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में पूरी जानकारी आपको देते है.

Force Citiline के फीचर्स

अगर इस गाड़ी के फीचर्स की बात करें तो इस नई Force Citiline गाड़ी में आपको कई आधुनिक फीचर्स दिए जायेंगे. इसमें आपको आकर्षक डैशबोर्ड, डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर, सेंट्रल लॉकिंग, ऑटो ऐसी आदि. जैसे तमाम फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा इस गाड़ी में आपको फुल कैपेसिटी के लिए 63.5 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है.

Force Citiline का धांसू सॉलिड इंजन

इस गाड़ी के इंजन की बात करें तो इस नई Force Citiline में कंपनी ने 2.6 CR, 4 सिलिंडर, कॉमन रेल टर्बो डीजल इंजन दिया गया है. जो कि 5-स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से साथ में जोड़ा गया है. ये इंजन 91Bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है.

Force Citiline की कीमत

इस गाड़ी की शुरुआती कीमत की बात करें तो इस गाड़ी की कीमत कंपनी द्वारा 15.93 लाख रुपये रखी गई है.