आज के समय में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की काफी मांग है। लोग पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से बचाव के लिए अब इलेक्ट्रिक टू व्हीलर वाहनों की काफी खरीदारी कर रहें हैं।

इलेक्ट्रिक टू व्हीलर वाहनों की बात करें तो बता दें की इस वेरिएंट में अब तक OLA का एकछत्र राज रहा है लेकिन अब OLA की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रहीं हैं। अब बाजार में एक अन्य स्कूटर आ चुका है जो की OLA S1 और OLA S1 एयर की छुट्टी कर देगा।

जानकारी दे दें की OLA की मुश्किलें इसलिए बढ़ने वाली हैं क्यों की अब Ather ने अपने 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में उतार दिए हैं। इनमें 450S का एक तथा 450X के दो वेरिएंट कंपनी ने जोड़े हैं।

हालांकि इनके डिजाइन में कोई ख़ास बदलाव नहीं किया गया है लेकिन इनके फीचर्स तथा बैटरी में काफी बदलाव किया गया है। नए फीचर्स तथा बैटरी बैकअप से इनकी स्पीड काफी बढ़ चुकी है।

Ather 450S को कंपनी का सबसे किफायती स्कूटर बताया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि इसकी सीधी टक्कर अब OLA S1 एयर से होनी है। बताया जा रहा है कि OLA अपने S1 एयर स्कूटर की कीमत में अब काफी बदलाव कर सकती है तथा इसकी कीमत 1 लाख रुपये से कम कर सकती है।

यदि ऐसा होता है तो Ather 450S स्कूटर OLA के स्कूटर से कुछ महंगा नजर आ सकता है। खैर आइये अब आपको बताते हैं कि कंपनी ने Ather 450S में क्या कुछ नया दिया है।

Ather 450S में मिलेंगे ये फीचर्स और सुविधाएं

Ather 450S स्कूटर में कंपनी ने 5.4 kWh की मोटर दी है। इस मोटर के साथ में 2.9 kWh की बैटरी को जोड़ा गया है। यह बैटरी आपको 115 किलोमीटर की लंबी रेंज देने में सक्षम है।

इसके अलावा कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर आपको 90 किमी की टॉप स्पीड देने में सक्षम है। सामान्य चार्जर से इसकी बैटरी को चार्ज होने में 8:30 घंटे का समय लगता है। इस स्कूटर के अलावा Ather कंपनी ने 450X स्कूटर को भी दो वेरिएंट में लांच किया है।

इसमें से पहले स्कूटर का बैटरी पैक 450S स्कूटर के जैसा ही है। जब की दूसरे स्कूटर का बैटरी पैक 3.7kWh का है। इसको 6.4 kWh की बैटरी के साथ जोड़ा गया है। यह स्कूटर आपको 150 किमी की रेंज प्रदान करता है तथा इसको चार्ज होने में 6 घंटे से भी कम का समय लगता है।

मिलेंगे ये शानदार फीचर्स

Ather कंपनी के इन नए वेरिएंट वाले सभी स्कूटर्स में आपको काफी शानदार फीचर्स दिए जाते हैं। जिनमें टर्न बाय टर्न नेविगेशन, ड्राइव एनालिटिक्स, बैटरी इनफार्मेशन, कॉल इनफार्मेशन, म्यूजिक ऑन डिमांड, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, मैसेज इन्फर्मेशन आदि सम्मलित हैं।