Revolt RV 400: स्पोर्ट्स बाइक वाला लुक किसे नहीं पसंद है. यही कारण है कि Revolt की गाड़ियां आज कल काफी चर्चे में है लेकिन इसके बारे में जानते बहुत कम लोग है. ऐसे में इस कमपनी ने अपनी ज्यादा सेल के लिए फ्लिपकार्ट से पार्टनरशिप कर ली है. जी हाँ जिस बाइक के लिए पार्टनरशिप की है उस बाइक का नाम RV400 है. वैसे तो इसकी बिक्री साल 2019 से ही शुरू हो गयी थी. चलिए आपको इसके फीचर्स के बारे में बताते है.
बैटरी
बता दे की RV400 में आपको एक 3kW Mid-mounted मोटर लगा हुआ मिलता है जिससे इसे उसके Speed mode में 85kph की गति तक के लिए आसानी से बढ़ाया जा सकता है. ये बाइक ऊर्जा के मामले में नंबर 1 है. इसमें आपको ऊर्जा के लिए 3.24kWh Li-on बैटरी पैक दी जाती है. इस में आपको बाइक में आपको ईको मोड मिलता है जो 150km की दुरी आसानी से तय कर सकता है.
आप को इसमें बैटरी मिलती है जिसे आप आसानी से चार्ज कर सकते है. बैटरी का वजन वजन 19kg है. Revolt की कंपनी इस बात का दावा करती है कि ये आपको लगभग 156km का स्पीड देगी. यही नही अगर आप इसे mode 2 पर चलाते है तो आपको इस पर 110km की स्पीड और और मोड 3 पर चलाते है तो 80km की स्पीड तय करेगा. इस बाइक को फूल चार्ज होने में सिर्फ और सिर्फ 4.5 घंटे का वक़्त लगता है.
कीमत
बात अगर इस बाइक की कीमत की करें तो ये 1.39 लाख रुपये है. ऐसे में ये बाइक आपके बजट में होने वाली है. आप इस बाइक को खरीदना चाहते है तो ये आपको emi पर भी मिल सकता है. इसके लिए आपको हर महीने 2999 रुपए में मिल जाएगा.