नई दिल्ली। दुनिया में कमाई के लिए लोग तरह-तरह की तरकीब को अपनाते हैं। कोई हफ्तों सो कर कमाई करता है, तो कोई किसी और तरीके से। लेकिन एक युवती ऐसी है जो अमरों के साथ डेट पर जा कर लाखों रुपये कमाती है। एक बार डेट पर जाने का ये लड़की 40 हज़ार रुपये चार्ज करती है। इस लड़की ने जब अपना अनुभव वीडियो के माध्यम से बताया तो, इस वीडियो को देखने वालों की लाइन लग गई।
अमेरिका के लॉस एंजलीस की रहने वाली 24 वर्षीय लेक्सी इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में हैं। उनके इंटरव्यू का वीडियो वायरल होने का कारण है, उनकी अजीबोगरीब जॉब। जीहां लेक्सी ने Truly वीडियो में अपने रिलोशनशिप और अपने अनोखे जॉब के बारे में विस्तार से बताया है।
उन्होंने बताया कि वे चार्ज लेकर लोगों के साथ डेट पर जाती हैं। डेट पर ले जाने वाले लोगों की अजीब डिमांड होती है, उसे वे पूरा भी करती हैं। एक डेट का वे 40 हजार रुपये चार्ज करती हैं, कई बार उन्हें इसके साथ कीमती गिफ्ट भी मिलता है। यदि गिफ्ट नहीं भी मिला तो भी वे 40 हज़ार रुपये से कम फीस नहीं लेती हैं।
डेटिंग ज़ॉब पर अमीरों के साथ जाने वाली लेक्सी ने अपने वीडियो में बताया कि, उन्हें शानदार व्यक्तित्व के धनी लोग काफी अच्छे लगते हैं। उन्होंने कहा कि वे एक शुगर बेबी हैं। शुगर बेबी का मतलब होता है ऐसी लड़की जो पैसों के लिए धनी लोगों से रिलेशनशिप बना कर रखती है। हालांकि लेक्सी की माने तो वे इस जॉब में आने से पहले दो बार रिलेशनशिप में रह चुकी हैं।
जब डॉग ट्रेनर के साथ डेट पर गई लेक्सी
लेक्सी वैसे तो कई लोगों से मिल चुकी हैं, लेकिन उन्होंने वो वाकया बताया जब वे सैनफ्रांसिसको निवासी 29 वर्षीय निक के साथ डेट पर गईं। इस वीडियो में इस यंग कपल ने अपनी-अपनी निजी ज़िंदगी के विषय में साफगोई से बातें कीं। निक की मानें तो वे एक बार फिर से लेक्सी के साथ डेट पर जाना चाहते हैं। लेक्सी ने भी निक की जम कर तारीफ की, और अपने काम के बारे में निक को खुल कर बताया तो निक ने भी काम को सपोर्ट किया।