नई दिल्ली। बाइक बनाने वाली दिग्गज स्वीडिश कंपनी Husqvarna भी भारत के बाजार में अपना दमखम बनाने की कोशिश में लगा हुआ है जिसके बीच कपंनी ने अपनी दो नए स्पोर्ट बाइक Svartpilen 401 और Vitpilen 250 को लॉन्च करके दूसरी बड़ी कपंनियों को एक बड़ी टक्कर दे रही है। विटपिलेन 250 एक रोडस्टर बाइक है। यदि आप भी इस बाइक को खरीदने के बारे मेंसोच रहे है तो जान लिजिए इसकी कीमत के साथ फीचर्स के बारें में..
vitpilen 250 का इंजन
vitpilen 250 के इंजन के बारे में बात करें तो इस बाइक में कपंनी ने 249.07 cc का air-cooled इंजन दिया गया है जो 31 PS @ 9500 rpm का अधिकतम पावर के साथ जनरेट करने की क्षमता देता है। इसका फ्यूल टैंक कंपनी ने 13.5 L का दिया है जिसके चलते यह बाइक 31 kmpl का माइलेज देती है।
vitpilen 250 के फीचर्स
vitpilen 250 के फीचर्स की बात करें तो इसमें कपंनी ने एक गोल हेडलाइट, क्लिप-ऑन बार के साथ इसमें डुअल-चैनल ABS, 17-इंच व्हील और 5-इंच LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ डुअल-डिस्क ब्रेक भी दिया हैं। इस मोटरसाइकिल का वजन 163.8 किलोग्राम है।
vitpilen 250 की कीमत
vitpilen 250 की कीमत के बारे में बात करें तो Husqvarna ने बाइक को दो वेरिएंट के साथ पेश किय़ा है जिसमें दोनों कि कीमते अंलग अलग देखने को मिलती है। जिसमें Husqvarna Vitpilen 250 की कीमत Rs 2.19 लाख (एक्सशोरूम, दिल्ली) है।