Upcoming Mercedes-Benz Cars: वैसे तो कई सारी कंपनी है जो लग्जरी कार लॉन्च करती है. इन्ही में से एक कंपनी है जर्मनी की. उस कंपनी का नाम मर्सिडीज-बेंज है जिस ने भारत में इस साल कई सारे कार को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. कहा जा रहा है की बहुत जल्द मार्केट में AMG GLE 53 4MATIC+ कूप और 2024 GLA लॉन्च करने वाली है. ये गाड़ी 31 मार्च को लॉन्च होने वाली है. आपको इसमें डिज़ाइन और इंटीरियर में बदलाव किए जाएंगे.आपको इसमें फीचर्स दमदार मिलेंगे. इसमें दिए जाने वाले फीचर्स लग्जरी है. चलिए आपको इस लॉन्च होने वाली गाड़ी के बारे में डिटेल में बताते है.
नई 2024 मर्सिडीज-बेंज GLA
इस लिस्ट में सबसे पहली कार जो सामने आती है वो है साला 2024 मर्सिडीज-बेंज जीएलए है. आपको इस गाड़ी में फ्रंट में बदलाव देखने को मिलने वाले है. आपको इस में रीडिजाइंड हेडलाइट्स, बॉडी-कलर व्हील आर्च और कुछ अन्य डिजाइन बदलाव मिलने वाले है. आपको इस गाड़ी में GLA में मामूली बदलाव होने वाले है. आपको इसमें MBUX इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाने वाला है. आपको इसमें दिए जाने वाले फीचर्स से आपको प्यार हो जाएगा. आपको इसमें 160bhp 1.3-लीटर पेट्रोल इंजन और 187bhp 2.0-लीटर डीजल इंजन दिया जाने वाला है. कहा जा रहा है कि इसे लॉन्च होने पर मर्सिडज-बेंज नई GLA की एक्स-शोरूम कीमत 45 से 50 लाख रुपये के बीच होने वाली है.
नई AMG GLE 53 4MATIC+ कूप
बात अगर एएमजी जीएलई 53 कूप की करें तो इसे भी देखने के बाद आप इसके दीवाने आ जाएंगे. इस कार में 429bhp 3.0-लीटर ट्विन-टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है. इस बाइक में आपको ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया होता है. आपको इसमें 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ जोड़ा गया है जो 21bhp बनाए जाने वाला है.आपको इसमें पावर सभी व्हील्स में दी जाने वाली है. इस कार की कीमत करीब 1.35 करोड़ रुपये के करीब होने वाला है.