इस समय पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए देश में सीएनजी कारों की डिमांड बढ़ रही है। अब मारूति की कारों में भी सीएनजी फिटेड मॉडल्स की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ गई है। मारूति सुजुकी की सर्वाधिक बिकने वाली कार Maruti Wagon R भी इन दिनों चर्चा में है। इस कार के बेसिक मॉडल की एक्सशोरूम कीमत लगभग 6,40,00 रुपए से स्टार्ट होती है और टॉप मॉडल की कीमत लगभग 7,20,000 रुपए तक पहुंच जाती है।

ये हैं Maruti Wagon R की इंजन कैपेसिटी और माइलेज

इस कार में 998 सीसी का इंजन दिया गया है जो 55.92 PS की अधिकतम पावर और 82.1 NM का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ कंपनी ने मैनुअल ट्रांसमिशन दिया है। इस कार का पेट्रोल मॉडल लगभग 25.19 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देता है जबकि सीएनजी मॉडल 34.05 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे रहा है।

क्या है Maruti Wagon R के फीचर्स

मारूति की अन्य कारों से अलग इस कार में कई नए कम्फर्ट और सेफ्टी फीचर्स जोड़े गए हैं। इनमें मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, पावर विंडो, पावर स्टीयरिंग मुख्य हैं। इनके अलावा इस कार को स्पेसियस और ज्यादा कम्फर्टेबल बनाया गया है।

खरीद सकते हैं Second Hand Maruti Wagon R

ऐसे में यदि आपका बजट कम है तो आप Second Hand गाड़ी खरीद कर भी अपनी मनपसंद कार चलाने का आनंद उठा सकते हैं। इस समय कई वेबसाइट्स पर सैकंड हैंड कार खरीदी और बेची जा रही हैं। आप भी उन वेबसाइट्स से अपने लिए एक बेहतरीन और सस्ती कार खरीद सकते हैं। आपको वहां पर Maruti Wagon R का 2018 मॉडल मात्र 2,50,000 रुपए तक में मिल जाएगा। सबसे बड़ी बात यदि आप मारूति के ही ऑनलाइन स्टोर Maruti Suzuki True Value Store से इस कार को खरीदते हैं तो आपको 6 महीने की वारंटी, तीन फ्री सर्विसेज और फाइनेंस की सुविधा भी दी जाएगी।

जानिए क्या है Maruti Suzuki True Value Store पर ऑफर

मारूति के इस ऑनलाइन स्टोर पर मौजूद डेटा के अनुसार वर्ष 2018 के एक Maruti Wagon R मॉडल को बेचने के लिए लिस्ट किया गया है। यह कार अभी तक 65,000 किलोमीटर ही चली है और इसे बेचने के लिए 2,25,000 रुपए कीमत निर्धारित की गई है। नोएडा के नंबर पर रजिस्टर इस कार को मारुति के स्टोर से खरीदने पर आपको छह महीने की वारंटी, तीन फ्री सर्विसेज और ईएमआई पर गाड़ी लेने की भी फेसिलिटी दी जाती है।

Cardekho.com पर भी है ऑफर

एक Maruti Wagon R ऑनलाइन पोर्टल cardekho.com पर भी बेचने के लिए लिस्ट की गई है। इस कार के साथ किसी भी तरह की कोई सुविधा नहीं दी जा रही है। यह कार 2010 का मॉडल है और 1,57,865 किलोमीटर चल चुकी है। आप इसे महज 1.85 लाख रुपए में खरीद सकते हैं।

Carwale.com पर भी मिल रहा है ऑफर

उपरोक्त दोनों वेबसाइट्स की ही तरह carwale.com पर भी Maruti Wagon R का 2013 का एक मॉडल बेचने के लिए लिस्ट किया गया है। इस कार पर आपको कोई भी एडिशनल फीचर्स नहीं मिलेगा। गाड़ी जयपुर के नंबर पर रजिस्टर है और अब तक 1,89,900 किलोमीटर चल चुकी है। इस कार को आप केवल 2,40,000 रुपए में खरीद सकते हैं।
Maruti Wagon R, second hand Maruti Wagon R, automobile news in hindi,