नई दिल्ली। टू व्हीलर बाइक का बाजार दुनिया में सबसे बड़ा बाजार भारत का है। पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच ऐसी बाइक जो किफायती हो माइलेज ज्यादा देती हो, ऐसी बाइक की हमेशा से कस्टमर के बीच डिमांड रही है। इसी कड़ी में हीरो मोटोकॉर्प कंपनी की स्प्लेंडर सब पर भारी पड़ रही है। यदि एक तिमाही की बिक्री के आंकड़े को देखें तो स्प्लेंडर सितम्बर 2023 में 12,03,018 के बिक्री के आंकड़े को छुआ था।
जबकि सितम्बर 2024 में टू व्हीलर की बिक्री के सभी रिकार्ड को तोड़ते हुए हीरो मोटोकॉर्प की स्प्लेंडर बाइक की 13,77,712 यूनियन की बिक्री का रिकॉर्ड बना है।
हालांकि अगर टॉप 10 बिक्री के मामले में टॉप 10 बाइक की बात करें तो सभी कंपनियों की बैकों ने बिक्री के मामले में बड़ा हासिल की है लेकिन हीरो मोटोकॉर्प की स्प्लेंडर बाइक ने सबसे ज़्यादा बिक्री का ताज माथे पर पहना है।
सितंबर 2024 के माह में सबसे ज्यादा बिक्री करने वाले टू व्हीलर वाहन में हीरो स्प्लेंडर का नाम टॉप पर रहा है। जिसने 3,75,886 यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार करके रिकार्ड बनाया है। यही बाइक पिछले साल सितंबर 2023 में कुल 3,19,692 यूनिट्स ही बेची गई थी जिसकी तुलना में 17.58% की वृद्धि देखने को मिली है।
सबसे ज्यादा बेची जाने वाली वाली गाड़ियों की लिस्ट में स्प्लेंडर ही एकमात्र मॉडल था जिसने 3 लाख यूनिट के आकड़ें को पार करते हुए 27.28% बाजार हिस्सेदारी हासिल की।
इसके बाद दूसरे नंबर पर होंडा एक्टिवा स्कूटर का नाम आता है। जिसने सिंतबर के महीने में 2,62,316 यूनिट बिक्री की है, जो कि सालाना आधार पर 11.60% और मासिक आधार पर 15.33% की वृद्धि दर्शाती है।
125cc सेगमेंट में सबसे ज़्यादा पसंद की जाने वाली बाइक में होंडा शाइन ने भी सितंबर 2024 में 1,81,835 यूनिट की बिक्री करके 12.56% की सालाना वृद्धि दर्ज की है। सितंबर 2023 में बेची गई 1,61,544 यूनिट से ज़्यादा की बिक्री 20,291 यूनिट वॉल्यूम वृद्धि से संबंधित है।