BMW X3 M40i Car:  बीएमडब्ल्यू का नाम तो आपने सुना होगा. अभी हाल में BMW का X3 एसयूवी का स्पोर्टी वर्जन लॉन्च हुआ है. इस नए वर्शन का नाम BMW X3 M40i रखा गया है. आपको इस गाड़ी में वो हर चीज़ मिलेगी जो शायद किसी और कार में नहीं होती है. इस गाडी का डिज़ाइन आपको दीवाना बना देगा.

अगर आपको ये कार पसंद है तो आप सिर्फ और सिर्फ इस कार को 5 लाख रुपये में बुक कर सकते हैं. बात अगर इसके कीमत कि करें तो इस कार की कीमत 86.50 लाख रुपये है. इस कार की सबसे खास बात तो ये है कि इस कार को बहुत ही लिमिटेड नंबर्स में भारत लाया जाएगा.

BMW X3 M40

आपको ये कार SUV M340i सेडान के इंजन से लैस मिलेगा जो 3.0 लीटर, 6 सिलेंडर इन-लाइन पेट्रोल इंजन है. बात अगर इस इंजन के पावर की करें तो ये है 355 बीएचपी और ये पीक टॉर्क 500 एनएम जेनरेट करने में सक्षम है. आपको इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक स्टेपट्रॉनिक स्पोर्ट ट्रांसमिशन मिलते है. इतना ही नहीं बीएमडब्ल्यू कंपनी का दावा है कि ये कार 4.9 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. इस कार की टॉप स्पीड 250 किमी प्रति घंटा है.

आपको इसमें एक से बढ़कर एक फीचर्स मिलते हैं. आपको इसमें M-स्पेशल किडनी ग्रिल, हेडलाइट्स, विंग मिरर, डुअल-टोन, 20-इंच के अलॉय व्हील, एंबिएंट लाइटिंग, और 3-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे कई फीचर्स मिलते है. इतना ही नहीं आपको इसमें मेमोरी फंक्शन, पैनोरमिक ग्लास रूफ और वेलकम लाइट कारपेट भी दिए गए हैं. आपको इस कार में दो कलर ऑप्शन मिलते हैं. सफेद और काले.