नई दिल्ली। यदि आप भी महिंद्रा की कोई SUV खरीदना चाहते हैं पर बजट कम है तो चिंता करने की कोई बात नहीं है। आज हम आपको महिंद्रा की एक शानदार एसयूवी Mahundra TUV 300 जो बिल्कुल देखने में नई है सिर्फ 4.90 लख रुपए में लेकर आए हैं। जिसे आप अपने शहर से भी आसानी से खरीद सकते हैं। आपको बता दे इस गाड़ी के भीतर आपको काफी दमदार और पावरफुल इंजन शानदार परफॉर्मेंस और 18.49Kmpl तक का माइलेज भी मिलने वाला है।

Mahundra TUV 300 की दमदार इंजन पावर

महिंद्रा की इस धाकड़ गाड़ी में काफी दमदार इंजन का इस्तेमाल किया गया है। आपको बता दे कि इसमें 1.2 लीटर का Revotron इंजन का इस्तेमाल किया गया है। यह इंजन 1499 सीसी का है जो की 100Bhp की पावर और 240नम का पिक टॉक जनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा यह गाड़ी मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ आता हैं।

Mahundra TUV 300 के दमदार फीचर्स

वही बात अगर Mahundra TUV 300 मैं मिलने वाले फीचर्स की करें तो आपको बता दे कि इस भौकाली गाड़ी में आपको काफी शानदार लुक देखने को मिलता है। इसके अलावा इसमें 17.8 सेंटीमीटर इन्फोटेनमेंट सिस्टम, रिवर्स पार्किंग कैमरा, जीपीएस, स्टेटिक वेडिंग हेडलैंप, माइक्रो हार्ड ब्रेड जैसे कई शानदार फीचर्स इस गाड़ी के भीतर दी गई है। इसके अलावा आपको बता दे कि यह एक 7 सीटर SUV गाड़ी हैं।

Mahundra TUV 300 यहां मिल रहा सिर्फ 4.90 लाख में

यदि आप इस गाड़ी को सिर्फ 4.90 लाख रुपए में खरीदना चाहते हैं तो इसे दिल्ली एनसीआर में बेचा जा रहा है। जी हां दोस्तों यह एक सेकंड हैंड गाड़ी है जिसे दिल्ली एनसीआर में Mahundra TUV 300 के 2018 मॉडल को 4.90 लाख रुपए की कीमत पर बेचने को तैयार है। इसके फर्स्ट ओनर ने अब तक इस गाड़ीको 87,000 किलोमीटर चलाया है।

इसकी मेंटेनेंस काफी तगड़ी है जिस वजह से देखने में यह गाड़ी बिल्कुल ब्रांड न्यू ही लगती है। तो इसे में यदि आप दिल्ली एनसीआर में रहते हैं या इसके बेहद करीब हैं तो आप Mahundra TUV300 को आदि से भी कम कीमत पर खरीद सकते हैं।