Tvs Apache: ऑटो सेक्टर में कई सारी स्पोर्ट्स और सॉलिड इंजन वाली बाइक मौजूद है. आज के इस मॉडर्न और टेक्नोलॉजी से भरे जमाने में. हर कोई स्पोर्ट्स और गुड लुकिंग वाली बाइक ही लेना चाहता है. और बात अगर युवाओं की आ जाएं तो. हर युवा अपना टशन मारने के लिए. सॉलिड इंजन तेज रफ्तार के साथ साथ. गुड लुक वाली स्पोर्ट्स बाइक ही लेना पसंद करते है.
बात अगर स्पोर्ट्स बाइक की हो रहीं है. और टीवीएस मोटर्स की Tvs Apache बाइक का जिक्र ना हो. ऐसा तो हो ही नहीं सकता. टीवीएस की Tvs Apache सबसे सस्ती सोपर्ट्स बाइक में से एक बाइक है. चाहे Tvs Apache के इंजन की बात कर लो. या फिर Tvs Apache के लुक और फीचर्स की. हर मामले में ये Tvs Apache एक दम बेस्ट और सुपर रहने वाली बाइक है.
Tvs Apache एक ऐसी स्पोर्ट्स बाइक है. जिसे युवा पीढ़ी बहुत पसंद करती है. चाहे स्कूल जाने वाला युवा हो. या फिर कॉलेज जाने वाला. हर उम्र के युवा के बीच Tvs Apache स्पोर्ट्स बाइक. काफी लोकप्रिया और चर्चित बाइक है.
बात अगर Tvs Apache के वेरिएंट की करें तो. इंडियन बाजार के Tvs Apache के कई सारे वेरिएंट मौजूद है. सबसे पहले Tvs Apache बाइक को 2005 में लॉन्च किया गया था. और आज मार्केट में Tvs Apache के. कई सारे एडवांस फीचर्स वाले टीवीएस अपाचे के वेरिएंट मौजूद है. आइए आपको नीचे खबर में Tvs Apache के. सभी वेरिएंट के बारे के भी जानकारी दे देते है.
Tvs Apache के सभी वेरिएंट
भारतीय बाजार में Tvs Apache के 5 वेरिएंट मौजूद है. पांचों वेरिएंट अपने आप में ही जबरदस्त और शानदार है.
• पहला वेरिएंट : अपाचे आरटीआर 160
• दूसरा वेरिएंट : टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी
• तीसरा वेरिएंट : अपाचे आरअीआर 180
• चौथा वेरिएंट : अपाचे आरटीआर 200 4वी
• पांचवा वेरिएंट : अपाचे आर आर 310
Tvs Apache Features
Tvs Apache के सभी वेरिएंट के फीचर्स की बात करें तो. सभी वेरिएंट में एक से बढ़कर एक शानदार और जबरदस्त फीचर्स दिए गए है. इसमें आपको सभी डिजिटल और स्मार्ट फीचर्स आपको उपलब्ध मिलेंगे. डिजीटल फीचर्स के तौर पर इसमें आपको रेस ट्यून्ड फ्यूल इंजेक्शन, स्मार्ट एक्स कनेक्ट, डुअल चैनल एबीएस आदि. जैसे सभी डिजिटल और स्मार्ट फीचर्स दिए गए है.
Tvs Apache Price
Tvs Apache के पांचों वेरिएंट की कीमत अलग अलग है. आइए आपको नीचे पांचों वेरिएंट की कीमत भी बता देते है.
• पहले वेरिएंट यानी की अपाचे आरटीआर 160 की कीमत 1.18 लाख रुपए से लेकर 1.25 लाख रुपये तक है.
• दूसरे वेरिएंट टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी की कीमत 1.22 लाख रूपए से लेकर 1.45 लाख रुपये तक है.
• तीसरे वेरिएंट यानी की अपाचे आरअीआर 180 की कीमत 1.31 लाख रुपये है.
• चौथे वेरिएंट यानी की अपाचे आरटीआर 200 4वी की कीमत 1.40 लाख रुपये से लेकर 1.45 लाख रुपये है.
• पांचवे वेरिएंट यानी अपाचे आर आर 310 की कीमत 2.72 लाख रुपये है.