Maruti Fronx Variant: इंडिया में मारुती को भरोसेमंद मानते हैं। इंडियंस ख़ास बात भी है कि ये जिसे दिल में उतार लेते हैं, उसे भूलते नहीं है। कार में Maruti, बाइक में हीरो हौंडा और ट्रेक्टर में massy इनकी पहली पसंद होते हैं। मारुती भी ग्राहकों की रेंज के अनुसार किफायती कारें लॉन्च करती रहती है। मारुती ने हाल ही में पहली सीएनजी एसयूवी ब्रेजा लॉन्च करने के बाद नई लहर चला दी है। ऑटो एक्सपो में न्यू मिड साइज SUV से तहलका मचा दिया है। झन्नाटेदार फीचर्स के साथ दमदार इंजन ही इस कार की खासियत है। कीमत में Baleno को भी मात देगी। मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स नाम से मिड साइज एसयूवी को उतारा जाना है। यह 1.2-लीटर पेट्रोल के साथ 1.0-लीटर पेट्रोल टर्बो इंजन के विकल्प में भी उतारी जानी है। यह मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में है। कार को जल्द ही लॉन्च भी किया जाएगा।
हाल ही में आयोजित हो रहे 2023 ऑटो एक्सपो में मारुती ने बलेनो-आधारित फ्रॉन्क्स को पेश किया है। कॉम्पैक्ट कूप एसयूवी को 2 महीने के अंदर ही लॉन्च किया जाएगा। इस कार को खरीदने की आप भी सोच रहे हैं तो प्री-बुकिंग अधिकृत नेक्सा डीलरशिप से शुरू हो गई हैं। आप चाहो तो ऑनलाइन भी और डीलरशिप के जरिए भी बुक करा सकते हैं। मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स में फीचर्स की बात करें तो अपराइट फ्रंट और रियर फेसिया सभी को आकर्षित कर रहा है। रूफ रेल्स और धांसू बोनट डिज़ाइन, मस्कुलर फेंडर भी अच्छा लुक दे रहे हैं। साइड बॉडी क्लैडिंग भी बेहतरीन है। फ्रंट फेसिया में क्रोम में सिग्नेचर ग्रिल सेक्शन हैं और पीछे एलईडी रियर कॉम्बिनेशन लैंप बड़ी साइज में दिए गए हैं।
Maruti Fronx Variant
Maruti Suzuki Fronx को पांच वेरिएंट सिग्मा, डेल्टा, डेल्टा+, ज़ेटा और अल्फा में पेश किया गया है. इस कार की कीमत 10 लाख रुपये से 14 लाख रुपये के बीच होने की संभावना है. वहीं अल्फ़ा वेरिएंट में जीटा वेरिएंट के सभी फीचर्स के अलावा क्रूज़ कंट्रोल, हेड-अप डिस्प्ले, 360-डिग्री कैमरा, 16-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील, टू-टोन एक्सटीरियर शेड्स, लेदर-रैप्ड स्टीयरिंग व्हील मिलता है।