नई दिल्ली। Best Selling Cars in India: जब भी मार्केट में आप कार खरीदने के लिए जाते है तो हर किसी पहली Maruti Suzuki की कारें रही है जो हमेशा से ही टॉप 1 पर अपनी जगह बनाती आ रही है। लेकिन अब लोग इसकी जगह दूसरी SUV को खरीदना ज्यादा पसंद कर रहे है। मार्केट में एक ऐसी सस्ती SUV आई है जिसने आते ही मारुति सुजुकी को ही नही Hyundai को जबरदस्त पटकनी दी है, आइए जानते हैं कि कौन सी है ये गाड़ी?

Tata Motors ने छीना ताज

टाटा मोटर्स की पॉपुलर एसयूवी Punch इन दिनों मार्केट में धमाल मचा रही है, इस एसयूवी की बढ़ती डिमांड को देखते हुए इस बार कंपनी ने 2.02 लाख यूनिट्स की बिक्री की है। जबकि Maruti Suzuki WagonR  की सेल 1.91 लाख यूनिट्स रही है।.

यदि टॉप 5 की लिस्ट में देखा जाए तो Ertiga, Brezza और Hyundai Creta ने जगह बनाई है। टाटा के इस सेल्स के  आंकड़ों में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में Tata Punch CNG का नाम सबसे ऊपर रहा है। पंच के सीएनजी वेरिएंट की 1.20 लाख से ज्यादा गाड़ियां बिकी हैंय़

Tata Punch Price

Tata Punch की कीमत के बारे में बात करें तो इस एसयूवी के कुल 31 वेरिएंट्स मार्केट में पेश किए गए हैं, इस गाड़ी की एक्स शोरूम कीमत 6 लाख 12 हजार 900 रुपये से शुरू होती है औरइसके टॉप वेरिएंट के लिए 10 लाख 14 हजार 900 रुपये के करीब तक जाती है।

Punch Mileage और इंजन डिटेल्स

Tata Punch एसयूवी के इंजन के बारे में बात करें तो कंपनी ने इसमें 1.2 लीटर नेचुरली एसपिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया है,जो 5 स्पीड मैनुअल या फिर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। इस  एसयूवी के माइलेज की बात करें तो पेट्रोल (मैनुअल) पर 20.09km/l, पेट्रोल (ऑटोमैटिक) पर 18.8km/, सीएनजी पर एक किलोग्राम में 26.99 किलोमीटर तक का माइलेज देती है।