Ather 450 Bike: अब तो लगभग मार्किट की दुनिया में सिर्फ इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर लॉन्च हो रहे है. अभी हाल ही में एथर एनर्जी ने तीन नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किए हैं. इसमें आपको 450S और दो 450X मॉडल के अलग-अलग बैटरी पैक और फीचर्स वाले स्कूटर मिलेंगे. बात अगर कीमत की करें तो एथर 450S की कीमत 1,29,999 रुपये है जबकि 2.9kWh और 3.7kWh बैटरी वाले 450X की कीमत क्रमशः 1,38,000 रुपये और 1,44,921 रुपये है.चलिए आपको तीनो स्कूटर के बारे में बताते है.
Ather 450S
बात अगर नया 450S स्कूटर की करें तो आपको इसमें 2.9kWh बैटरी पैक के साथ मिलता है. आपको इसमें 115 किमी की IDC रेंज ऑफर मिलता है. असल में यह स्कूटर 3.9 सेकंड में 0-40 स्पीड हासिल करता है. इस स्कूटर की टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है. आप अगर इसे फुल चार्ज करते है तो ये 8 घंटे 36 मिनट का समय लगता है. इसमें आपको 450S नए 7.0-इंच डीपव्यू डिस्प्ले मिलता है.
Ather 450X
बात Ather 450X में मिलने वाली पैक की करें तो आपको इसमें बड़े बैटरी पैक और आपको इसमें 6.4kW इलेक्ट्रिक मोटर मिलता है. इसके साथ ही साथ यह स्कूटर 150 किमी की रेंज ऑफर करता है. असल में इस वेरिएंट में आपको 5 घंटे और 45 मिनट का चार्ज किया जाता है. बात अगर मिलने वाली स्पीड की करें तो दोनों में 450S और 450X (2.9kWh) के समान ही है. इसमें आपको 90 किमी प्रति घंटा का है. इसमें आपको 7.0-इंच के टचस्क्रीन यूनिट से लैस है.
फीचर्स
आपकी जानकारी के लिए बता दे बात अगर इसमें मिलने वाले फीचर्स की करें तो आपको इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और मोनोशॉक सस्पेंशन यूनिट का इस्तेमाल किया गया है. वही इसके फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक भी लगाया गया हैं. अभी हाल ही में इस बाइक में आपको कम्बाइंड और रिजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम लगया गया है. आपको इस स्कूटर में 12 इंच के अलॉय व्हील से लैस हैं. आपको इसमें 90/90 फ्रंट और 100/80 रियर ट्यूबलेस टायर लगे हुए हैं.