नई दिल्ली : तमाम ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी अलग अलग गाड़ियों के मॉडल मार्केट में उतार रही हैं. इसी बीच मारुति सुजुकी से लेकर होंडा तक की कार मौजूद हैं. इसी में से एक कार है Maruti Baleno. अब आप Maruti Baleno को बहुत ही कम दामों में खरीद सकते है. जी हां अब घर ले आईए Maruti Baleno का टॉप वैरिएंट जिसका नाम है Maruti Baleno Zeta. चलिए आपको विस्तार से बताते है इसके फीचर्स और कीमत.
Maruti Baleno Zeta फीचर्स
Maruti Baleno Zeta में कई बेहतरीन फीचर्स मौजूद है. इस मारुति बलेनो कार में हेड्स-अप डिस्प्ले, 360-डिग्री व्यू कैमरा, 9-इंच स्मार्टप्ले,9 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, हेडअप डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा, ऑटोमैटिक एसी, हाइट अडजस्टेबल ड्राइवर सीट, सुजुकी कनेक्ट, 6 एयरबैग्स जैसी ढेरो स्टैंडर्ड,नई जनरेशन सुजुकी कनेक्ट ऐप और सेफ्टी फीचर्स आपको मिलेंगे.
और अगर बात इस मारुति बलेनो की इंजन की करें तो इसमें प्रीमियम हैचबैक में 1197 cc इंजन मिलेगा. मारुती सुजुकी बलेनो में पेट्रोल के साथ साथ सीएनजी ऑप्शन भी दिया गया है. बलेनो की माइलेज 22.94 kmpl से लेकर 30.61 km/kg तक का माइलेज देखने को मिलेगा जो काफी अच्छा और बेहतर माना जा रहा है.
क्या है मारुति बलेनो की कीमत
मारुति बलेनो जेटा टॉप वैरिएंट में आती है, इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 8,26,000 रुपये है जो की ऑन रोड होने के बाद 9,35,946 रुपये पढ़ जाती है. अगर आप इस वैरिएंट को पूरी रकम देकर नहीं खरीद सकते, तो कंपनी द्वारा अच्छे और फायदेमंद फाइनेंस प्लान भी आपको मिल जाएंगे.