TVS Apache RTR 310:  टीवीएस मोटर कंपनी अभी हाल ही में अपाचे आरटीआर 310 नेकेड स्पोर्ट बाइक को 2.43 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर दिया है. इस बाइक का सीधा टक्कर बीएमडब्ल्यू जी310आर, नई केटीएम 390 ड्यूक और आगामी यामाहा एमटी-03 को टक्कर से होने वाली है. इस बाइक 3 वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है. ये बाइक आर्सेनल ब्लैक (क्विकशिफ्टर के बिना), आर्सेनल ब्लैक और फ्यूरी येलो में लॉन्च किया गया है. चलिए आपको इसके फीचर्स के बारे में बताते है.

फीचर्स

आपकी जानकारी के लिए बता दे आपको इसमें नए रियर सबफ्रेम और नए स्प्लिट सीट सेटअप के साथ नए ट्रेलिस फ्रेम पर बेस्ड जैसे फीचर्स मिलेंगे. यही नहीं इस मोटरसाइकिल में आपको नए स्टाइल वाले अलॉय व्हील भी दिए जाएंगे. आपको इसमें टीएफटी डिस्प्ले भी दिए जाएंगे जिसमें कई सारे कनेक्टिविटी फीचर्स भी मिलेंगे. आपको इस बाइक में ट्रैपेज़ॉइडल मिरर दिए जाएंगे जो पूरी तरह से इसके फुल्ली फेयर्ड सिब्लिंग से अलग दिखाई देंगे. इस नई अपाचे आरटीआर 310 में क्रूज़ कंट्रोल में आपको 5 राइड मोड, डायनेमिक हेडलैंप, क्लाइमेट कंट्रोल सीट, डायनेमिक ट्विन टेल लैंप, बाय डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर, रेस ट्यून्ड डायनेमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे एक से बढ़कर एक कई सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स दिए जाएंगे.

इंजन

बात अगर इस मोटरसाइकिल में मिलने वाले इंजन 312.2cc, सिंगल-सिलेंडर, 4-वाल्व, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है. यह इंजन 34PS पावर और 27.3Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. वही इस अर्बन और रेन मोड में पावर और टॉर्क 25.8PS और 25Nm तक गिर जाता है. वही इसका इंजन पावर को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. आपको इसमें रियर व्हील तक पहुंचाता है. कंपनी का दावा है कि ये बाइक 150 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड तक पहुंच जाती है. यह बाइक 2.81 सेकंड में 0-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है.