टीवीएस ने अपनी अब तक की सबसे सस्ती बाइक TVS Radeon लॉन्च कर दी है। इस बाइक की कीमत एक्टिवा और जुपिटर से भी काफी कम है। सबसे बड़ी बात यह है की TVS Radeon में आपको 110cc का दमदार इंजन मिल जाता है। यह बाइक माइलेज भी काफी अच्छा प्रदान करती है। TVS Radeon के आपको तीन वेरिएंट बेस, डिजी डिस्क और डिजी ड्रम देखने को मिल जाएगे। इस बाइक की शुरूआती कीमत 58,880 रूपये है। आइये TVS Radeon में मिलने वाले कुछ फीचर्स के बारे में जान लेते है।
TVS Radeon फीचर्स
TVS Radeon में मिलने वाले कुछ फीचर्स की बात की जाए तो इसमें आपको टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन, 5-स्टेप एडजस्टेबल रियर सस्पेंश, सिंक्रोनाइज़ ब्रेकिंग टेक्नोलॉजी (SBT) सिस्टम, फ्रंट डिस्क ब्रेक, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर रियल-टाइम माइलेज इंडिकेटर के साथ, USB चार्जिंग पोर्ट, साइड-स्टैंड इंडिकेटर, एलॉय व्हील्स और ड्रम, डिस्क ब्रेक अदि जैसे शानदार फीचर्स मिल जाएगे। इसके अलावा भी काफी सारे फीचर्स होगे जो इस सस्ती बाइक में आपको देखने को मिल जाएगे।
TVS Radeon इंजन
TVS Radeon में कंपनी ने इंजन भी काफी दमदार दिया है। इस बाइक में आपको 109.7cc का सिंगल सिलेंडर एयर कुल्ड इंजन मिल जाता है। जो 7350 RPM पर 8.08 bhp पॉवर और 4500 RPM पर 8.7 nm का टार्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। इसमें कंपनी ने 10 लिटर का फ्यूअल टैंक दिया है। अगर बात की जाए माइलेज के बारे में तो कंपनी का दावा है की TVS Radeon बाइक 63 kmpl का शानदार माइलेज दे सकती है।
TVS Radeon कीमत
TVS Radeon में आपको अलग-अलग वेरिएंट देखने को मिल जाएगे। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 58,000 रूपये के करीब है। इसके अलावा कुछ टॉप वेरिएंट की कीमत 72,000 से 82,000 रूपये के करीब है। वेरिएंट के मुताबिक TVS Radeon के रेट तय किये गये है। TVS Radeon के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप नजदीकी टीवीएस मोटर के शो-रूम में विजिट करें