TVS Raider 125: अगर आप भी इस मॉडर्न जमाने में एक दम मॉडर्न टाइप वाली बाइक लेने का प्लान कर रहें है. तो इस खबर में हम आपको बताने जा रहे है. एक ऐसी बाइक के बारे में. जिसमें आपको एक्स्ट्रा एडवांस फीचर्स के साथ साथ. इसमें मिलेगा वॉइस कंट्रोल सिस्टम.
वैसे तो इंडियन बाजार में हर महीने. सभी टू व्हीलर निर्माता बाइक कंपनी. अपनी नई नई बाइक लॉन्च कर रहीं है. वहीं टीवीएस मोटर ने अपनी इस न्यू लुक और डिजाइन वाली. टीवीएस राइडर 125cc बाइक मार्केट के उतारकर आग लगा दी है. इस बाइक का लुक एकदम स्पोर्ट्स लुक जैसा है. डिजाइन के मामले ये बाइक एकदम डेशिंग और अट्रैक्टिव लुक में पेश है.
इस खबर में हम बात कर रहें है. TVS Raider 125cc बाइक की. इसमें आपको मिलने वाले है. शानदार जबरदस्त डिजिटल फीचर्स और स्पेसिफिकेशन. आइए आपको विस्तार से बताते है. TVS Raider 125 बाइक में मिलने वाले फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में.
TVS Raider 125 Features
फिचर्स की बात करें तो. इसमें आपको कई सारे एडवांस और डिजिटल फीचर्स मिलने वाले है. डिजीटल और स्मार्ट फीचर्स के तौर पर. इसमें आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल एंड एसएमएस अलर्ट, वॉयस असिस्टेंस आदि. जैसे तमाम फीचर्स दिए गए है.
TVS Raider 125 Engine
इंजन की बात करें तो. इसमें आपको मिलेगा 124.8cc वाला एयर और ऑयल-कूल्ड 3V इंजन. यह इंजन 7,500 rpm पर 8.37kW की पावर और 6,000 rpm पर 11.2 Nm का टॉर्क जनरेट करने में मदद करता है.
TVS Raider 125 Price
कीमत के मामले में इस बाइक की कीमत. भारतीय बाजार में 93,489 रुपये है. ये इसकी एक्स शोरूम कीमत है. ऑन रोड कीमत इसकी 99,999 रुपए है.
तो अगर आप भी स्पोर्ट लुक वाली बाइक खरीदने की सोच रहें है. तो तुरंत घर ले आएं. टीवीएस राइडर 125cc बाइक. आप अगर इस बाइक को पूरी कीमत पर नहीं खरीद सकते. तो टीवीएस मोटर द्वारा इस बाइक पर इजी फाइनेंस प्लान भी ऑफर किया जा रहा है.