TVS Raider 125: इंडियन मार्केट में ज्यादातर सभी टू व्हीलर निर्माता बाइक कंपनियां. एक से बढ़कर एक शानदार मॉडल वाली बाइक लॉन्च कर रहीं है. कंपटीशन इतना बढ़ गया है, कि ज्यादातर सभी टू व्हीलर निर्माता कंपनियां एक दूसरे को कड़ी टक्कर देती हुई नजर आ रही हैं. इसी बीच टीवीएस मोटर्स ने भी TVS Raider का अपडेट वर्जन पेश कर सबके पसीने निकाल दिए हैं.
अब आपको TVS Raider एक नए लुक और डिजाइन में मिलने वाली है. जी हां दोस्तों, अब टीवीएस राइडर को टीवीएस मोटर्स ने TVS Raider 125 वर्जन में लॉन्च कर डाला है. अब आपको इसमें मिलने वाले है सभी स्मार्ट और डिजिटल फीचर्स. साथ ही साथ लुक भी एक दम जबरदस्त. आइए आपको विस्तार से बताते हैं. TVS Raider 125 में आपको क्या क्या फीचर्स और स्पेसिफिकेशन मिलने वाले हैं.
TVS Raider 125 Features
फीचर्स की बात करें तो, अब इस नई टीवीएस राइडर में आपको कई सारे एडवांस और स्मार्ट फीचर्स उपलब्ध मिलेंगे. डिजीटल फीचर्स के तौर पर इस बाइक से आप, अपने पूरे स्मार्टफोन को कनेक्ट कर सकते है. साथ ही इसमें आपको कॉल और एसएमएस अलर्ट, नेवीगेशन, वेदर अपडेट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, राइड स्टैंड कट ऑफ स्विच आदि जैसे तमाम फीचर्स उपलब्ध मिलेंगे.
TVS Raider 125 Engine
इंजन की बात करें तो, इस नई टीवीएस में आपको एयर कूल्ड 124.8 CC सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है. ये इंजन 7,500 RPM पर 11.2 bhp की पावर और 6,000 rpm पर 11.2 NM का पीक टॉर्क जनरेट करने में मदद करता है. इसी के साथ साथ आपको बता दें, इस बाइक को राइड करने के लिए इसमें दो अलग अलग मोड दिए गए है. पहला मोड ईको मोड़ है. दूसरा मोड पावर मोड है.
TVS Raider 125 Colour Option
इस नई TVS Raider 125 के कलर ऑप्शन की बात करें तो. इसमें आपको दो कलर ऑप्शन उपलब्ध मिलेंगे. पहला कलर विकेड ब्लैक Black, और दूसरा कलर फेयरी येलो Yellow कलर.