नई दिल्ली: इन दिनों बाइक लवर्स को अट्रेक्ट करने के लिए बाइक निर्माता कंपनियां एक से बढ़ एक फीचर्स ऑफर कर रही हैं, ताकि उनकी बाइक की मांग ज्यादा बढ़े। इसी को देखते हुए टीवीएस कंपनी ने भी अपनी TVS Raider 125 को कई नए फीचर्स के साथ मार्केट में उतारा है। उनमें से टीएफटी स्क्रीन जैसे फीचर्स को देने के बाद तो लोगों का दिल इस बाइक पर फिदा हो रहा है। टीवीएस कंपनी अपनी बाइको को Sporty लुक देने में कोई कसर नहीं छोड़ती है, इसके अलावा कंपनी ग्राहकों के जेब का भी भरपूर ध्यान रखती है, इसी लिए TVS Raider 125 में ऐसा इंजन दिया गया है जो दमदार माइलेज से अपने सेगमेंट की सभी बाइको को मात देने में सक्षम है। टीवीएस कंपनी ने देश में टीवीएस Raider 125 बाइक को कई एडवांन्स फीचर्स से लैस करके बाजार में उतारा है। इसी का नतीजा है कि अब TVS Raider 125 बाइक में SmartXonnect टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स मिलेंगे।
टीवीएस राइडर 125 बाइक का लुक
TVS राइडर 125 बाइक में कंपनी ने 5-इंच का TFT कंसोल जोड़ दिया है जो आपके मोबाइल से ऐप के जरिए बाइक को जोड़ने में सक्षम होगा। TVS Raider 125 बाइक में कंपनी ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सिस्टम दिया है जो राइडर्स को हर जगह सपोर्ट करने वाला होगा। इसके माध्यम से बाइक चालक को राइडिंग एनालिटिक्स की जानकारी राइडिंग के समय भी देता रहेगा। इसके साथ TVS Raider 125 बाइक का लुक भी शानदार है।
टीवीएस राइडर 125 बाइक के अपडेटेड फीचर्स की जानकारी
टीवीएस कंपनी ने टीवीएस राइडर 125 बाइक में इतने शानदार फीचर्स दिए हैं, जो इस रेंज की किसी भी बाइक में देखने को नहीं मिलता है। ये फीचर्स हैं बाइक में वॉयस कनेक्टिविटी और नेविगेशन असिस्ट, इनकमिंग कॉल फीचर जिससे राइडिंग के दौरान यदि आपके फोन में किसी की कॉल आती है तो वो स्क्रीन पर दिख जाएगी, इसके अलावा इमेज ट्रांसफर ऑप्शन और आपकी राइड रिपोर्ट जैसे शानदार फीचर्स बाइक को धमाकेदार बनाते हैं। TVS Raider 125 में कंपनी ने सेफ्टी फीचर भी कमाल के दिए हैं। इसमें साइड-स्टैंड कट-ऑफ स्विच दिया गया है।
टीवीएस राइडर 125 में है सिंगल सिलेंडर इंजन
यदि इन एडवांन्स फीचर्स के अलावा बाइक के इंजन को देखें तो टीवीएस Raider 125 बाइक में 124.8 सीसी का सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है। यह इंजन 7,500 आरपीएम पर 11.2 बीएचपी की पावर और 6,000 आरपीएम पर 11.2 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। TVS Raider 125 बाइक के इस इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। TVS Raider 125 बाइक में आपको ईको और पावर दो राइडिंग मोड्स मिलेंगे।
टीवीएस राइडर 125 का इन बाइक्स से होगा मुकाबला
TVS Raider 125 बाइक के इन शानदार फीचर्स के अलावा यदि इसकी कीमत को देखें तो टीवीएस Raider 125 की एक्स-शोरूम कीमत 99,990 रुपये है। नई 2022 टीवीएस राइडर 125 बाइक आपको दो कलर ऑप्शन में मिलेंगे- ये हैं विकेड ब्लैक और फेयरी येलो कलर। TVS Raider 125 का भारतीय बाजार में हीरो ग्लैमर एक्स्टेक और होंडा शाइन एसपी से मुकाबला हो सकता है।