TVS Metro Plus 110 Bike: मार्किट में नए साल के मौके पर एक से बढ़कर एक बाइक को लॉन्च किया गया है. ऐसे में Honda Splendor पीछे क्यों रहेगा. अभी हाल ही में इसने TVS Metro Plus 110 को लॉन्च कर दिया है. लोग अभी से ही इस बाइक को ज्यादा प्यार देने लग गए है. चलिए आपको इसके फीचर्स, इंजन और कीमत के बारे में भी बताते है.
TVS Metro Plus 110 के फीचर्स
आपकी जानकारी के लिए बता टीवीएस मोटर री-बैज्ड वर्जन है. इसमें आपको एडवांस फीचर्स मिलते है. एडवांस फ़िसर्स मतलब आपको इस बाइक में एलईडी हेडलैम्प्स, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, डुअल-टोन कलर सहित एक से बढ़कर एक फीचर्स मिलते है.
TVS Metro Plus 110 का इंजन
बात अगर इंजन कि करें तो आपको टीवीएस मेट्रो प्लस 110 में 109.7cc, सिंगल-सिलेंडर, फोर-स्ट्रोक, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है. ये इंजन 7,500 RPM पर 8.29 bhp की पावर टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. ये बाइक एक लीटर पेट्रोल में बिना रुके 86 किलोमीटर तक चलती है.
TVS Metro Plus 110 की कीमत
बात अगर कीमत कि करें तो आपको इस बाइक की कीमत 1.25 लाख रुपए हैं. इसके कीमत में थोड़ा ऊपर निचे हो सकता है.