Tvs Fiero Bike: पुरानी बाइक सभी ऐज ग्रुप के लोगों को बहुत पसंद आती है. आए भी क्यों न इसमें फीचर्स ही इतने धांसू और कमाल के जो होते हैं. अभी हाल ही में टीवीएस फिएरो बाइक लॉन्च होने वाली है. इस बाइक को बनाया है बहुत ही फेमस बाइक कंपनी ने. ये कब लॉन्च होगी इस बारे में तो किसी को कुछ खासा पता नहीं है लेकिन हां ये इस साल लॉन्च होने वाली है.
आपकी जानकारी के लिए बता दे 100 सीसी सेगमेंट की बाइक में कंपनी को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है और इसी के चलते कंपनी अब 125 सीसी सेगमेंट बाइक को उतारने की तैयारी में है.
टीवीएस फिएरो
बता दे कंपनी 125सीसी सेगमेंट में फिएरो के साथ पुरानी बाइक लॉन्च भी लॉन्च करने वाली है. इस बाइक को और भी आकर्षक बनाने के लिए इसके डिज़ाइन और इंजन में भी बदलाव किया गया है. ये बाइक हो सकता है 16 सितम्बर को लॉन्च होंगी.
जानिए इंजन और कीमत के बारे में
बात अगर टीवीएस फियरो में मिलने वाले इंजन की करें तो आपको इसमें 125 सीसी इंजन इंजन मिलता है. ये इंजन 11 बीएचपी की पावर और 10.8 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. बाकी इस बारे में अभी कोई भी जानकारी सामने नहीं आयी है. बात अगर इस बाइक के कीमत की करें तो इसकी कीमत 70 हजार रुपये हो सकती है.अब असल कीमत क्या है वो इस बाइक के लॉन्च होने के बाद पता चलेगा.