Maruti Alto K10: पुरानी Maruti Alto K10 खरीदने के लिए आपको मोटरसाइकिल जितना ही बजट चाहिए। दोपहिया वाहन की कीमत में आपके घर चार पहिया कार आसानी से आ जाएगी। वैसे तो पुरानी कार खरीदने से पहले उसके सारे कागजात जरूर चेक कर लेने चाहिए। पुरानी कार का इंजन कैसा है और कितनी किलोमीटर कार चलाई हुई है। मारुती की सबसे ज्यादा बिकने वाली ऑल्टो को हर उम्र के लोग बेहद ख़ुशी से चलाते हैं। सिंगर बादशाह ने भी मारुती ऑल्टो की काफी तारीफ की थी।
Maruti Alto K10 finance plan
फाइनेंस प्लान की बात करें तो ये कार आपको 40,000 रुपये में मिल जाएगा. ये बैंक आपको 4,02,992 रुपये का लोन भी देगा। ये बैंक आपको 9.8 फीसदी का सालाना ब्याज देगा। आपको इसे हर महीने 8,523 रुपये की ईएमआई भरनी होगी।
Maruti Alto K10 features
Maruti Alto K10 में आपको 998 सीसी का इंजन दिया गया है। ये इंजन 65.71 bhp की पावर और 89 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्ष्म है। इस इंजन को 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन मिलता है.
मारुति ऑल्टो K10 LXi की माइलेज
ये गाड़ी आपको माइलेज के मामले में 27.39 KM प्रति लीटर का माइलेज भी देती है।
Maruti Alto K10 price
इस Maruti Alto K10 LXI एक बेस मॉडल है। इस कार की कीमत 4,82,000 रुपये है। इस कार को ऑन-रोड लाते लाते इसकी कीमत 5,31,849 रुपये है। आप इस गाड़ी को मात्र 40 हज़ार में घर ले जा सकते है। कंपनी आपको गाड़ी फाइनेंस कर के देगी।