पुरानी और सस्ती बजाज की बाइक लेना चाहते हैं तो आर्टिकल आपके काम आ सकता है। बजाज प्लैटिना माइलेज देने वाली बाइक है. भारतीय बाजार में बजाज को लोग ज्यादा से ज्यादा खरीदते है. यह अच्छा माइलेज देने के साथ ही सस्ती भी होती है. इस बाइक की शुरुआती कीमत 60,576 रुपए है. ऑन रोड इस बाइक की कीमत 73,347 रुपए है.आप ऑनलाइन वेबसाइट से इसे कम कीमत में खरीद सकते है.

Offer on OLX website

Bajaj Platina के 2010 model को काफी कम दाम में बेचा जा रहा है. OLX पर इस बाइक की कीमत ₹18,000 है. इस बाइक को खरीदने पर कोई फाइनेंस सुविधा उपलब्ध नहीं है.

DROOM Website

इस वेबसाइट पर बजाज के 2010 मॉडल को बेचा जा रहा है.इस वेबसाइट पर बजाज प्लैटिना की कीमत ₹14,000 है.साथ ही फाइनेंस सुविधा भी उपलब्ध है.

CREDR Website

इस वेबसाइट पर बजाज प्लैटिना के 2011 मॉडल को बेचा जा रहा है. वेबसाइट पर बाइक की कीमत ₹16,490 है. परंतु इसमें कोई भी फाइनेंस सुविधा नहीं है.

जानिए स्पेसिफिकेशन

इस बाइक में आपको 102cc सिंगल सिलेंडर इंजन मिलेगा. यह 7.9 ps की मैक्सिमम पावर साथ ही 8.3Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है. 4 स्पीड गियर बॉक्स के साथ इसके इंजन को जोड़ा गया है. ज्यादा माइलेज का दावा भी किया जा रहा है. इस बाइक को 1 लीटर पेट्रोल में 70 किलोमीटर से लेकर 95 किलोमीटर तक चला सकते है.