बच्चों की परीक्षा का समय सबसे महत्वपूर्ण होता है, मां-बाप से लेकर टीचर्स तक बच्चों के साथ मेहनत करने में लग जाते हैं कि उनके परीक्षा में अंक अच्छे आ जाएं। लेकिन कुछ बच्चे का मन पढ़ने में बिल्कुल नहीं लगता है, चाहे उनको जितना भी पढ़ा लिखा लो या समझाने की कोशिश करो उनको कुछ नहीं करना होता है। ऐसे में परीक्षा के समय वह या तो कुछ नहीं लिखते, तो वहीं कुछ अंक मिलने की आशा से कुछ भी लिख देते हैं।

आज के सोशल मीडियो के जमाने में कुछ भी वायरल हो जाता है। ऐसे में एक स्टूडेंट द्वारा लिखी परीक्षा की कॉपी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें स्टूडेंट ने परीक्षा में अंक पाने के लिए कुछ भी लिख दिया है जिसको देख कर कॉपी चेक कर रहे टीचर के भी होश उड़ गए। सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही परीक्षा की कॉपी में स्टूडेंट ने ऐसी बातें लिखी हैं जिसको देखकर कुछ लोग हैरान हैं तो कुछ लोगों की हंसी नहीं रूक रही है।

टेस्ट कॉपी में जो लिखा है उससे मालूम पड़ता है कि वो एक भूगोल परीक्षा की कॉपी है जिसमें उसने कुछ भी लिख दिया है। उस कॉपी में लिखा है कि “भाखड़ा नांगल डैम सतलज नदी पर बना हुआ है, सतलज नदी पंजाब में है। पंजाब सरदारों का है ,सरदार पटेल भी एक सरदार थे। उन्हें भारत का लौह पुरुष भी कहा जाता है| लोहा टाटा में बनता है लेकिन टाटा हाथ से किया जाता है और कानून के हाथ बड़े लंबे होते हैं। पं. जवाहर लाल नेहरु भी कानून जानते थे।

परीक्षा कॉपी की पिक्टर को इंस्टाग्राम पर फन की लाइफ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इस पोस्ट को 33 हजार लोगों ने लाइक किया हुआ है। इस पोस्ट पर कई सारे लोगों ने फनी कमेंटस भी किए है। एक यूजर ने इस पर कहा है, “आधुनिक जमाने का सफल नेता बनेगा” दूसरे यूजर ने लिखा, “यह कुछ अलग करेगा बुढ़ापे में” तो वहीं तीसरे यूजर ने लिखा, “उस टीचर को ढूंढो कोई, जिसने ये आंसर पेपर देखा, कही वो पागल तो नहीं हो गए या कोमा में तो नहीं चले गए।”