नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने अभी कुछ समय पहले Vivo X80 Series का स्मार्टफोन लॉच किया था। अभी ग्राहक इसके फीचर्स को देख खुश ही हो रहे थे कि वीवो ने X90 सीरीज को दो पोन और लॉच कर दिए है। जिसमें वीवो X90 और वीवो X90 प्रो शामिल हैं। कंपनी ने भारत में लॉच करने से पहले इस सीरीज को चीनी मार्केट में उतारा है. चीन में कंपनी ने इसके तीन वेरियंट वीवो X90, वीवो X90 प्रो और वीवो X90 प्रो प्लस लॉन्च किए थे। अब जो लोग कम कीमत के साथ शानदार स्मार्टफोन की खोज कर रहे है उनके लिए यग सुनहरा मौका है। आइए जानते है इस फोन के फीचर्स और कीमत के बारे में..
Vivo X90 और Vivo X90 Pro का डिस्प्ले
Vivo X90 और Vivo X90 Proकी स्क्रीन देखेगें तो यह 6.78 इंच की OLED डिस्प्ले के साथ मिल रही है जो 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। दोनों स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200 चिपसेट पर काम करेंगे।
Vivo X90 और Vivo X90 Pro का
कैमरा की बात करें तो Vivo X90 सिरिज का यह फोन तीन कैमरे से लैस है। जिसमें पहला कैमरा 50MP का सोनी IMX866 मेन सेंसर, दूसरा कैमरा 12MP अल्ट्रा-वाइड और तीसरा कैमरा 12MP टेलीफोटो होगा। इसी तरह Vivo X90 Pro में भी तीन कैमरा दिए गए जिसमें 50MP का सोनी IMX989 , दूसरा 50MP का पोट्रेट लेंस और तीसरा 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा होगा.। दोनों ही स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए फ्रंट में 32MP का कैमरा मिलेगा।Vivo X90 में 4810 और Vivo X90 Pro में 4870 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है।