नई दिल्ली। यदि आप नया स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे है तो वीवो कंपनी काफी कम कीमत के साथ शानदार फोन पेश कर रही है। जिसमें कपंनी के Y-सीरीज के दो फोन मार्केट में उतारे है। इस नए ब्रांड का नाम Vivo Y36 और Vivo Y02t है। Vivo ने अपने दोनों ब्रांड की कीमत घटा दिया है। जिसमें उनके यूजर्स इस शानदार फीचर्स वाले फोन को काफी कम कीमत के साथ खरीद सकते है। यूजर्स को 1000 रुपये के कैशबैक के साथ यह फोन मिल सकता है।

Vivo Y36 में दमदार बैटरीके साथ शानदार कैमरा दिया गया है. जबकि Vivo Y02t एक लो बजट फोन है, जो आकर्षक फीचर्स के साथ आता है. आइए जानते हैं इन स्मार्टफोन्स की नई कीमत और खासियतों के बारे में

 Vivo Y36 की कीमत

Vivo Y36 की कीमत के बारे में बात करें, तो स्मार्टफोन को 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ पेश किया है जिसकी कीमतें 16,999 रुपये रखी गई है, जो अब 15,999 रुपये में मिलेगा। वहीं Vivo Y02t फोन को 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ पेश किया है। जिसकी 9,999 रुपये में के करीब की रखी गई थी, जो अब 9,499 रुपये में मिलेगा। यानी इन फोन्स की कीमत क्रमशः 1000 रुपये और 500 रुपये के करपीब की कम की गई है।

Vivo Y36 के यदि आप ICICI, SBI Card, IDFC First, फेडरल बैंक, यस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और IndusInd बैंक के क्रेडिट कार्ड से भुगतान करते है तो इस पर कंपनी 1000 रुपये का डिस्काउंट कैशबैक देगी. ये नई कीमतें 1 सितंबर से लागू हैं. इसका फायदा Flipkart और Vivo के रिटेल स्टोर्स पर जाकर आप उठा सकते है।

Vivo Y02t का कैमरा

Vivo Y36 के कैमरे के बारे में बात करे तो यह स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन मेटेओर ब्लैक और वाइब्रेंट गोल्ड कलर के साथ पेश किया गया है। यह दो कैमरे से लैस है जिसका पहला कैमरा 50MP का और दूसरा कैमरा 2MP का सेकेंडरी लेंस दिया गया है। सेल्फी लेने के शौकिन लोगों के लिए फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया है यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर पर काम करता है। इस फोन की स्क्रीन 6.64-inch की है।

Vivo Y02t के फीचर्स

Vivo Y36 के फीचर्स के बारे में बात करे इस फोन में 6.51-inch का HD+ स्क्रीन दी गई है। इस फोन में 4GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलता है। इसमें 8MP का सिंगल रियर और 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस फोन में पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है।