Voltas 1.5 Ton AC: गर्मी का मौसम आ गया है और ऐसे में ac के बिना रह पाना तो मुमकिन ही नहीं है. अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो स्पिलिट एसी खरीदना चाहते हैं और वो भी मात्र 35 से 40 हजार रुपये में तो आप Voltas का 1.5 टन स्पिलिट एसी खरीद सकते हैं. इसकी कीमत भी 40 से 50 हजार रुपये है. चलिए आपको इसके ऑफर और कीमत के बारे में डिटेल में बताते हैं.

Voltas 1.5 टन ac की कीमत और ऑफर्स

बात अगर Voltas 1.5 टन 3 स्टार स्पिलिट इन्वर्टर एसी के कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 60,190 रुपये है. आपको इसके खरीद पर 48 % का डिस्काउंट मिलता है. इस डिस्काउंट के बाद इस ac की कीमत 30,999 रुपये है. आपको इसके ऊपर 8000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिलता है. इतना ही नहीं आपको सेलेक्ट मॉडल पर 1000 रुपये एक्सचेंज ऑफर मिलता है जिसके बाद इसकी कीमत 21,999 रुपये हो जाती है. अगर आप इस AC को SBI क्रेडिट के जरिए लेते हैं तो इस पर आपको 10 % का डिस्काउंट मिलेगा जिसके बाद ये AC आपको 20 हज़ार का पड़ेगा. और इसके बाद आप हर महीने emi चुकाते रहिए.

फीचर्स

आपकी जानकारी के लिए बता दे Voltas 1.5 टन 3 स्टार एक एसी स्पिलिट इन्वर्टर एसी है. इस एसी को 3 स्टार रेटिंग मिली है. इस एसी में 15 फीसद बिजली की खपत कम होती है. अगर आप इस एसी को लेते है तो आपको इस पर 7 दिनों की रिप्लेसमेंट पॉलिसी भी मिलती है साथ ही आपको इस पर 1 साल की वॉरंटी मिलती है. इन सब के साथ ह साथ आपको इस ac के कंप्रेसर पर 5 साल की वॉरंटी मिलती है. इसमें आपको एसी के कई तरह के मोड्स मिलते हैं.