ठंडी का मौसम शुरू होने वाला है और यह मौसम मनुष्य के साथ साथ बाइक पर भी बुरा असर डालता है। दरअसल सर्दियो के मौसम में ठंडी की वजह से बाइक का इंजन ऑयल जम जाता है। इस वजह से कई बार बाइक अच्छा माइलेज नही देती है। शोर्ट में कहा जाए तो बाइक की माइलेज पर कही ना कही ठंडी की वजह से असर पड़ता है। ऐसे में आपको सर्दी शुरू होने के पहले पहले ही अपनी बाइक में यह पांच काम करवा लेने चाहिए। जिससे आपकी बाइक की माइलेज तो बढ़ेगी ही साथ साथ बाइक अच्छा परफोर्म भी करेगी।
इंजन ऑयल करवाए चेंज
ठंड के मौसम में ऑयल इंजन में पड़ा पड़ा जम जाता है और इसका सीधा असर बाइक की माइलेज पर पड़ता है। इसलिए अगर आपकी बाइक में ऑयल जम गया है तो उसको चेंज करवा के A ग्रेड का अच्छा इंजन ऑयल डलवा दे।
एयर फिल्टर की करवाए सफाई
बाइक के एयर फिल्टर में धुल मिट्टी जम जाने की वजह से भी बाइक की माइलेज कम होती है। इसलिए समय रहते बाइक के एयर फिल्टर की अच्छे से सफाई करवा ले इससे सही तरीके से एयर फिल्टर में हवा पास होती है। ऐसा करने से बाइक की माइलेज काफी हद तक बढ़ जाती है।
स्पार्क प्लग को करें चेंज
अगर स्पार्क प्लग सही से वर्क नही कर रहा है तो इसका सीधा असर बाइक के इंजन पर पड़ता है। ठंडी के मौसम में स्पार्क प्लग को लेकर ज्यादा समस्या देखने को मिल सकती है। अगर बाइक का स्पार्क प्लग पुराना हो चूका या सही से काम नही कर रहा है। तो समय रहते स्पार्क प्लग चेंज करवा ले। इससे बाइक का इंजन सही से वर्क करेगा।
टायर प्रेशर करें चेक
सर्दी के मौसम में टायर प्रेशर सही नही रहता है जल्दी ही टायर प्रेशर कम हो जाता है। ऐसे में बाइक के बैलेंस और माइलेज दोनों पर असर पड़ता है। इसलिए सप्ताह में एक या दो बार टायर प्रेशर जरुर चेक करें। इससे माइलेज में काफी अच्छा इजाफा देखने को मिलेगा।
चेन और ब्रेक की करें सर्विस
बाइक के चेन या ब्रेक काफी पुराने हो चुके है या फिर बेअसर हो चुके है तो यह भी सही नही है। अपने बाइक के चेन, चक्कर और ब्रेक की सही से सर्विस करवा ले। इससे भी बाइक की परफ़ॉर्मेंस बेहतर बनती है और माइलेज अच्छा देने में हेल्पफुल साबित होती है।